CPI (M) नेता ने की पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ, पार्टी ने केंद्रीय समिति से निलंबित किया

माकपा के पूर्व विधायक नरसैया एडम ने सोलापुर जिले में एक आवास परियोजना को मंजूरी देने के लिए जनवरी में मोदी और फडणवीस की सराहना की थी.

माकपा के पूर्व विधायक नरसैया एडम ने सोलापुर जिले में एक आवास परियोजना को मंजूरी देने के लिए जनवरी में मोदी और फडणवीस की सराहना की थी.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
CPI (M) नेता ने की पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ, पार्टी ने केंद्रीय समिति से निलंबित किया

पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो-IANS)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की कथित तौर पर तारीफ करने पर महाराष्ट्र से माकपा के एक नेता को पार्टी की केन्द्रीय समिति से निलंबित कर दिया गया है. माकपा के पूर्व विधायक नरसैया एडम ने सोलापुर जिले में एक आवास परियोजना को मंजूरी देने के लिए जनवरी में मोदी और फडणवीस की सराहना की थी और उन्हें धन्यवाद दिया था.

Advertisment

एडम पहले राज्य विधानसभा में इसी क्षेत्र से निर्वाचित हो चुके हैं. उन्होंने मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने के लिए कथित तौर पर शुभकामना भी दी थी. पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया, 'ऐसी तारीफ पार्टी की नीति के खिलाफ है.

और पढ़ें: भारत की कूटनीतिक जीत, पाकिस्तान ने मसूद अजहर के भाई समेत प्रतिबंधित संगठनों के 44 सदस्यों को किया गिरफ्तार

ऐसे में उन्हें तीन महीने के लिए पार्टी की केन्द्रीय समिति से निलंबित करने का निर्णय लिया गया है.' केन्द्रीय समिति कम्युनिस्ट पार्टी की निर्णय लेने वाली एक प्रमुख समिति है. इस मामले पर एडम की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी.

Source : PTI

Narendra Modi CPI M
      
Advertisment