Advertisment

राजस्थान के सीकर में कांवड़ियों पर हमले के बाद दो समुदायों में झड़प और तनाव, धारा 144 लागू

इलाके में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए राजस्थान सरकार ने पूरे क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
राजस्थान के सीकर में कांवड़ियों पर हमले के बाद दो समुदायों में झड़प और तनाव, धारा 144 लागू

फतेहपुर सीकरी में तनाव (फोटो - न्यूज स्टेट ब्यूरो)

Advertisment

राजस्थान के सीकर में कांवड़ियों पर हमले के बाद दो समुदायों में तनाव का माहौल बना हुआ है। सीकर के फतेहपुर इलाके में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस ने पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी है और बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है। बताया जा रहा है कि लाठीचार्ज और मारपीट के विरोध में लक्ष्मीनाथ मंदिर के सामने कावड़िये धरने पर बैठ गए हैं और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक एक समुदाय विशेष की तरफ से कांवड़ियों पर हमला किया गया जिसके जवाब में दूसरे समुदाय ने भी उन पर हमला बोल दिया जिसके बाद इलाके में हिंसा का माहौल बन गया।

भीड़ को खदड़ने और उपद्रवियों को हटाने के लिए पुलिस बल को लाठीचार्ज और रबड़ की गोलियां भी चलानी पड़ी। एक तरफ जहां हिंसा की आशंका को देखते हुए चप्पे पर पुलिस बल तैनात है वहीं दूसरी तरफ भीड़ उग्र प्रदर्शन कर रही है और दोनों तरफ से नारेबाजी और पथराव भी हो रहा है।

publive-image

फतेहपुर सीकर में कावड़ियों पर हमले के बाद हुए पत्थरबाजी (फोटो- न्यूज स्टेट ब्यूरो)

भीड़ को समझाने आए एक नेता और पुलिस अधिकारियों से भी लोगों ने धक्का-मुक्की की जिसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों को वहां से खदेड़ दिया। एहतियातन आस-पास के सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है और पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं।

गौरतलब है कि दो समुदायों के बीच हुई इस झड़प दोनो पक्षों के करीब 4 लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार यह विवाद कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे बजाने को लेकर हुआ है।

और पढ़ें: बीच सड़क पर कार तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने एक और कांवड़िये को किया गिरफ्तार

publive-image

भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को करनी पड़ी लाठीचार्ज (फोटो - न्यूज स्टेट ब्यूरो)

और पढ़ें: कांवड़ियों पर यूपी सरकार मेहरबान, शिव भक्तों पर आसमान से बरसाए गए फूल

उग्र भीड़ ने फतेहपुर सीकर में बायपास को भी जाम कर दिया जिसकी वजह से सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

Source : News Nation Bureau

Fatehpur Sikri Communal tension Communal Tension
Advertisment
Advertisment
Advertisment