कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बोले, भारत को तोड़ने की बात करने वालों को मारो

मशहूर कॉमेडियन और बीजेपी नेता राजू श्रीवास्तव ने कहा है कि यदि कोई यूनिवर्सिटी के अंदर या बाहर देश तोड़ने की बात करे उसे बगैर संकोच किये मारो।

मशहूर कॉमेडियन और बीजेपी नेता राजू श्रीवास्तव ने कहा है कि यदि कोई यूनिवर्सिटी के अंदर या बाहर देश तोड़ने की बात करे उसे बगैर संकोच किये मारो।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बोले, भारत को तोड़ने की बात करने वालों को मारो

राजू श्रीवास्तव (फाइल फोटो)

मशहूर कॉमेडियन और बीजेपी नेता राजू श्रीवास्तव ने कहा है कि यदि कोई यूनिवर्सिटी के अंदर या बाहर देश तोड़ने की बात करे, भारत मां का अपमान करे, राष्ट्र विरोधी नारे लगाए और भारत को तोड़ने की बात करे तो उसे बगैर संकोच लोटा-लोटा कर मारो, आगे जो होगा देखा जाएगा।

Advertisment

काशी हिंदू यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में राजू ने कहा, 'यहां कानून के रखवाले भी हैं और मीडिया भी हैं, जो होगा देखा जाएगा। मुझे कोई डर नहीं है। जो करना है कर लो, ऐसे लोगों को बोरा ओढ़ा-ओढ़ा कर मारो।'

इससे पहले बीजेपी सांसद और पूर्व गृहमंत्री आरके सिंह ने कहा था कि जो लोग देश विरोधी नारे लगाते हैं उन्हें मारना चाहिये। राजू श्रीवास्तव के कार्यक्रम में भारत माता की जय और हर-हर महादेव के नारे गूंजते रहे।

राजू ने कहा, '(आदित्यनाथ) योगी जी का प्रयास स्वागत योग्य है। प्रदेश में बहुत अच्छा काम हो रहा है। इतने कम समय में दस दिनों में बड़े बड़े निर्णय ले लिए गए हैं। उप्र में अच्छी सरकार आई है। पूरा प्रदेश उत्साह में है और पूरा प्रदेश खुश है, हम भी खुश हैं।'

और पढ़ें: 'द कपिल शर्मा शो' में सुनील ग्रोवर और अन्य अभी भी शो का हिस्सा, राजू-एहसान-सुनील पाल नहीं लेगें इनकी जगह

Source : IANS

INDIA Raju Srivastava Comedian Kashi Hindu University
      
Advertisment