logo-image

शीत लहर की चपेट में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख

शीत लहर की चपेट में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख

Updated on: 28 Nov 2021, 10:45 AM

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से नीचे रहने के कारण रविवार को यहां ठंड बढ़ गई।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अगले कुछ दिनों के दौरान भी मौसम के ऐसे ही बने रहने की संभावना है क्योंकि इस दौरान मौजूदा मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना कम है।

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 0.2, पहलगाम में माइनस 3.0 और गुलमर्ग में माइनस 1.5 रहा।

लद्दाख के द्रास शहर में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से 10.9, लेह में शून्य से 10.5 और कारगिल में शून्य से 6.2 नीचे दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू शहर में आज न्यूनतम तापमान 11.1, कटरा में 9.6, बटोटे में 4.2, बनिहाल में 0.2 और भद्रवाह में 2.3 दर्ज किया गया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.