उत्तर प्रदेश के संभल जिले में गुरुवार को एक कोल्ड स्टोरेज ढह गया जिसके मलबे में 20 से ज्यादा मजदूरों के दबे होने की आशंका है।
खबरों के मुताबिक घटना चंदौसी के मवई गांव के कोल्ड स्टोरेज में हुई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है। अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने को कहा गया है।
इस बीच, स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इमारत के गिरने के बाद अमोनिया गैस का रिसाव भी हुआ है।
दमकल विभाग की टीम ने अंदर पहुंचकर लीकेज को बंद कर दिया है।
सात से आठ जेसीबी मशीनें मलबा हटाने और उसमें दबे लोगों को निकालने का काम कर रही हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS