Cold Day Alert: उत्तर भारत में भीषण ठंड, दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में आज जारी हुआ कोल्ड अलर्ट

Cold Day Alert: उत्तर भारत में भीषण ठंड पर रही है. रविवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Weather Update

Cold Day( Photo Credit : Social Media)

Cold Day Alert: उत्तर भारत में इनदिनों भीषण ठंड पड़ रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में रविवार को कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में रविवार को कोल्ड डे रहेगा. इससे पहले शनिवार को भी उत्तर भारत के कई शहरों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. इस दौरान लोग ठंड से दिनभर कांपते रहे.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में काशी के डोमराजा के साथ इस समाज के 15 प्रतिनिधि बनेंगे यजमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. इसके साथ ही पूर्वी मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में दिन भर ठंड का प्रकोप बना रहा. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में के अलावा हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति दर्ज की गई.

इन इलाकों में दर्ज किया गया 6 डिग्री तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि मध्य प्रदेश के नौगांव में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस पर आ गया.

ये भी पढ़ें: INDIA गठबंधन में दरार! TMC के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने वाले बयान पर अधीर रंजन ने दिया मुंहतोड़ जवाब

21 से 24 जनवरी तक शीतलहर से कांपेंगे ये राज्य

वहीं पंजाब के कुछ इलाकों में रविवार से लेकर बुधवार तक गंभीर शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है. यही नहीं देश के अन्य राज्यों के लिए मौसम विभाग ने कोल्ड और शीतलहर की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को हरियाणा और चंडीगढ़ के कई इलाकों में 21 से 24 जनवरी के बीच शीत लहर चलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: PM Modi Tamil Nadu Visit: पीएम मोदी ने रामेश्वरम के श्री अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर में की पूजा-अर्चना

इसके साथ ही उत्तराखंड में 20-21 जनवरी कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गई. वहीं राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में शनिवार को दिनभर कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. बिहार के कई जिलों में भी 20-24 जनवरी तक कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गई है. हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में 20-21 जनवरी को कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. जबकि मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में 20-21 जनवरी को कोल्ड डे की चेतावनी दी गई है.

HIGHLIGHTS

  • उत्तर भारत में भीषण ठंड का कहर जारी
  • रविवार को कई राज्यों में कोल्ड डे का अलर्ट
  • भीषण ठंड की चपेट में दिल्ली-यूपी समेत कई राज्य 

Source : News Nation Bureau

imd Cold Day Alert IMD Update Weather Update Weather Forecast Cold Day Alert in Bihar
      
Advertisment