/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/13/dijvijaya-singh-36.jpg)
दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 (Article 370) के ज्यादातर प्रावधानों को हटाए जाने को लेकर एक दिन पहले दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा था कि अनुच्छेद 370 हटाकर सरकार ने अपने हाथ आग में झुलसा दिए हैं. जिसके बाद बीजेपी के निशाने पर दिग्विजय सिंह आ गए थे.
एक बार फिर मंगलवार को दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने पुलवामा हमले को खुफिया विफलता कहा था. अगर यह कोई और देश होता तो गृह मंत्री को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ता, अगर पीएम नहीं होते. लेकिन यहां, जिसने भी सवाल उठाया उसे देशद्रोही घोषित कर दिया गया.'
Digvijaya Singh, Congress: Jammu & Kashmir Governor himself had said that there was an intelligence failure (Pulwama attack), had it been any other country Home Minister would have been forced to resign, if not the PM. But here, whoever raised questions was declared a traitor. pic.twitter.com/9yxske6Sb1
— ANI (@ANI) August 13, 2019
बता दें कि अनुच्छेद 370 को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा था, 'सरकार ने अपने हाथ आग में झुलसा दिए हैं. कश्मीर को बचाना हमारी प्राथमिकता है. मैं मोदीजी, अमित शाह जी और अजीत डोभाल जी से अपील करता हूं कि सतर्क रहें नहीं तो हम कश्मीर खो देंगे.'
वहीं, इस मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बीजेपी की आलोचना की और कहा कि यदि जम्मू कश्मीर हिंदू बहुल राज्य होता तो भगवा पार्टी इस राज्य का विशेष दर्जा 'नहीं' छीनती. बीजेपी ने अपनी ताकत से अनुच्छेद को समाप्त किया.
HIGHLIGHTS
- दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार को फिर से लिया निशाने पर
- पुलवामा अटैक को लेकर कहा राज्यपाल ने भी माना था इसे खुफिया विफलता
- कोई और देश होता तो गृह मंत्री को देना पड़ता इस्तीफा, लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ