प्लाज्मा दान के लिए प्रेरित करने को नोएडा में ‘कॉफी विद कलेक्टर’ कार्यक्रम शुरू

कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए प्लाज्मा दान करने वाले कोरोना योद्धाओं के साथ गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कलेक्ट्रेट के सभागार में बृहस्पतिवार को कॉफी पी और उनका उत्साह बढ़ाया.

author-image
Sushil Kumar
New Update
Corona Vaccine

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए प्लाज्मा दान करने वाले कोरोना योद्धाओं के साथ गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कलेक्ट्रेट के सभागार में बृहस्पतिवार को कॉफी पी और उनका उत्साह बढ़ाया. जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने प्लाज्मा दान करने वालों का उत्साह बढ़ाने और कोरोना वायरस को हराने वाले अन्य लोगों को प्लाज्मा दान करने के लिए प्रेरित करने हेतु ‘कॉफी विद कलेक्टर’ कार्यक्रम आरंभ किया है.

Advertisment

इस कार्यक्रम की शुरुआत बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में छह प्लाज्मा दानदाताओं के साथ कॉफी ग्रहण करते हुए विधिवत रूप से की गई. जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि ऐसे कोरोना योद्धा जो संक्रमित होने के उपरांत ठीक हो चुके हैं, उन्हें आगे आकर प्लाज्मा दान करना चाहिए ताकि उनके प्लाज्मा से अन्य संक्रमित व्यक्तियों के जीवन को सुरक्षित बनाया जा सके. 

Source : Agency

corona Plasma COVID Test कोरोना कोविड-19 प्लाज्मा
      
Advertisment