कर्नाटक में मंगलरू तट पर दो भारतीय तटरक्षक जहाजों ने शुक्रवार देर रात एक जहाज पर लगे भीषण आग को बुझा दिया. जहाज पर करीब 30 क्रू मेंबर और 16 वैज्ञानिक सवार थे.
तटरक्षक अधिकारियों के अनुसार, भारतीय तटरक्षक जहाजों- विक्रम और शूर ने सागर संपदा नाम के जहाज पर लगे भीषण आग को बुझा दिया. जहाज को मंगलुरू बंदरगाह पर लाया जा रहा है.
सागर संपदा एक भारतीय अनुसंधान जहाज है जो मरीन जीवविज्ञान और मत्स्य पालन पर रिसर्च के लिए उपयोग होता है.
Source : News Nation Bureau