गुजरात के तटीय इलाके में घुसे पाकिस्तानी मछुआरों को कोस्ट गार्ड ने पकड़ा

भारतीय कोस्ट गार्ड ने गुजरात के कच्छ के तटीय क्षेत्र में 26 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा है और उनके नावों को भी कब्जे में ले लिया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
गुजरात के तटीय इलाके में घुसे पाकिस्तानी मछुआरों को कोस्ट गार्ड ने पकड़ा

भारतीय कोस्ट गार्ड ने गुजरात के कच्छ के तटीय क्षेत्र में 26 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा है और उनके नावों को भी कब्जे में ले लिया है। 

Advertisment

रक्षा पीआरओ की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि पांच नावों पर आए ये पाकिस्तानी मछुआरे जब पकड़े गए जब वे भारतीय सीमा के अंदर आ गए थे।

जारी बयान के अनुसार, "कोस्ट गार्ड की आईसीजी वेसेल सी-419 ने 26 मछुआरों को पकड़ा है जो पांच नावों पर सवार थे। इन लोगों को तब पकडा गया जब वे भारतीय सीमा में घुस आए। जांच के लिये इन मछुआरों और नावों को जखाऊ पोर्ट ले जाया गया है।"

हाल ही में गुजरात के तटीय इलाके में कोस्ट गार्ड द्वारा मछुआरों को पकड़ने की ये दूसरी घटना है।

इसके पहले अक्टूबर में भारतीय कोस्ट गार्ड ने आईसीजी शिप समुद्र सेवक ने पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा था और 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।

Source : News Nation Bureau

26 Pakistani fishermen Coast Guard
      
Advertisment