कोयला घोटाला में पूर्व CBI निदेशक रंजीत सिन्हा को सुप्रीम कोर्ट से झटका, SIT जांच के आदेश को वापस लेने वाली याचिका खारिज

सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा को सुप्रीम कोर्ट से करारा झटका लगा है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
कोयला घोटाला में पूर्व CBI निदेशक रंजीत सिन्हा को सुप्रीम कोर्ट से झटका, SIT जांच के आदेश को वापस लेने वाली याचिका खारिज

रंजीत सिन्हा, पूर्व सीबीआई निदेशक

सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा को सुप्रीम कोर्ट से करारा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने सिन्हा के उस याचिका को खारजि कर दिया जिसमें उन्होंने कोयला घाटाले में शुरूआती जांच में आरोपी बनाए जाने और एसआईटी जांच के आदेश को वापस लेने की मांग की थी।

Advertisment

जस्टिस मदन बी लोकुर की अध्यक्षता में तीन जजों की पीठ ने कहा, 'हमें ऐसा कोई कारण नजर नहीं आ रहा है जिससे 23 जनवरी को कोर्ट के दिए जांच के आदेश को वापस ले लिया जाए।

कोर्ट का मानना है कि शुरूआती जांचों में जो चीजें सामने आई हैं उसको देखकर कोयले घाटाले के समय सीबीआई निदेशक रहते हुए उनके (रंजीत सिन्हा) भूमिका की जांच जरूरी है। इसी साल 23 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में एसआईटी बनाकर इस मामले में रंजीत सिन्हा के भूमिका की जांच करने का आदेश दिया था।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित एसआईटी को वर्तमान में सीबीआई के निदेशक हेड कर रहे हैं। जबकि पैनल को सीबीआई के ही पूर्व स्पेशल निदेशक एमएल शर्मा लीड कर रहे हैं। एसीआईटी ने शुरूआती जांच में ये पाया है कि सीबीआई निदेशक रहते हुए रंजीत सिन्हा ने कुछ ऐसे लोगों को फायदा पहुंचाने की कोशिश की थी जो इस घोटाले के लिए जिम्मेदार थे।

ये भी पढ़ें: बेनामी संपत्ति पर कसा शिकंजा, 200 करोड़ रुपये की संपत्ति से जुड़े 140 मामलों में नोटिस जारी

रंजीत सिन्हा की तरफ से कोर्ट में वकील विकास सिंह पेश हुए थे। विकास सिंह ने कोर्ट में आदेश को वापस लेने के पक्ष में दलील देते हुए कहा कि पूर्व सीबीआई निदेशक को इन आरोपों पर अपना पक्ष रखने का मौका नहीं मिला।

ये भी पढ़ें: AI कर्मचारी से गुंडागर्दी के बाद इंडिगो ने भी कैंसिल किया शिवसेना सांसद गायकवाड़ का टिकट

विकास सिंह के मुताबिक उनपर जो आरोप है कि उनके घर के विजिटर डायरी में ऐसे बड़े लोगों के नाम मिले हैं जिनका कोयला घोटाले से संबंध था तो इसपर उन्हें अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए।

ये भी पढ़ें: जानिए किसने गिफ्ट किया कंगना रनौत को उनके जन्मदिन पर आलीशान बंगला

Source : News Nation Bureau

Coal Scam Ranjit Sinha Supreme Court of India
      
Advertisment