logo-image

Coal Scam : पूर्व केंद्रीय मंत्री को आज हो सकता है सजा का ऐलान

विशेष न्यायाधीश भारत पारसकर ने दिलीप रे को आपराधिक साजिश और अन्य अपराधों को लेकर दोषी ठहराया था.

Updated on: 26 Oct 2020, 10:49 AM

नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली की एक स्पेशल कोर्ट सोमवार को कोयला घोटाले के दोषी पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे की सजा पर फैसला सुनाएगी. बता दें दिल्ली के स्पेशल कोर्ट ने 6 अक्टूबर को दिलीप रे को साल 1999 में झारखंड में एक कोयला ब्लॉक आवंटन में अनियमितताओं से संबंधित कोयला घोटाले मामले में दोषी ठहराया था. दिलीप रे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में कोयला राज्य मंत्री रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : Bihar Election : आज थम जाएगा पहले चरण का चुनाव प्रचार

विशेष न्यायाधीश भारत पारसकर ने दिलीप रे को आपराधिक साजिश और अन्य अपराधों को लेकर दोषी ठहराया था. कोर्ट ने दिलीप के अलावा कोयला मंत्रालय के तत्कालीन दो वरिष्ठ अधिकारी, प्रदीप कुमार बनर्जी और नित्या नंद गौतम, कैस्ट्रोन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (सीटीएल), इसके निदेशक महेंद्र कुमार अग्रवाल और कैस्ट्रॉन माइनिंग लिमिटेड (सीएमएल) को भी दोषी ठहराया था.