New Update
कोयला खदान (फाइल फोटो)
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में दो कोयला खदानों में हुए विस्फोट में 23 खनिककर्मियों की मौत हो गई, जबकि नौ घायल हो गए।
Advertisment
अधिकारी ने समाचार एजेंसी एफे को बताया कि पहला विस्फोट प्रांतीय राजधानी क्वेटा से लगभग 45 किलोमीटर दूर मारवार में शनिवार दोपहर को हुआ, जिसमें 16 खनिककर्मियों की मौत हो गई और सात घायल हो गए।
प्रवक्ता ने बताया, 'इस मुख्य खदान से जुड़ी तीन शाखाओं में कुल 24 खनिककर्मी काम कर रहे थे। गैस विस्फोट के बाद ये खदानें ढह गईं और खदान से बाहर निकलने के द्वार ध्वस्त हो गए।'
एक अन्य विस्फोट पहली घटना के कुछ घंटे बाद क्वेटा से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्पिन करेज खदान में हुआ, जिसमें जहरीली गैस से सात की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए।
पाकिस्तान की खदानों में खराब सुरक्षा स्थितियों से दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
Source : IANS