कोयला घोटाला: सीबीआई कोर्ट ने पूर्व सचिव एचसी गुप्ता और अन्य को सुनाई 2 साल की सजा

दिल्ली की सीबीआई अदालत ने कमल स्पॉन्ज स्टील एंड पावर लिमिटेड (केएसएसपीएल) से जुड़े कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में पूर्व कोयला सचिव एच.सी.गुप्ता को 2 साल जेल की सजा सुनाई है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
कोयला घोटाला: सीबीआई कोर्ट ने पूर्व सचिव एचसी गुप्ता और अन्य को सुनाई 2 साल की सजा

कोयला घोटाला में CBI कोर्ट ने सुनाई सजा (फाइल फोटो)

दिल्ली की सीबीआई अदालत ने कमल स्पॉन्ज स्टील एंड पावर लिमिटेड (केएसएसपीएल) से जुड़े कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में पूर्व कोयला सचिव एच.सी.गुप्ता, संयुक्त सचिव क्रोफा और अन्य को दो साल जेल की सजा सुनाई है।

Advertisment

19 मई को सीबीआई कोर्ट ने कोयला मंत्रालय के तीन पूर्व अधिकारी एच.सी.गुप्ता, के.एस.क्रोफा और के.सी.सामरिया, आरोपी कंपनी केएसएसपीएल तथा इसके प्रबंधन निदेशक पवन कुमार को दोषी करार दिया था। उन पर आपराधिक साजिश तथा भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए थे।

जिसके बाद अदालत ने सोमवार को सभी को दो साल जेल की सजा सुनाई है। हालांकि कोर्ट ने एच.सी.गुप्ता, के.एस.क्रोफा और के.सी.सामरिया और पवन कुमार को थोड़ी राहत हुए जमानत दे दी। तीनों पूर्व अधिकारियों ने एक-एक लाख रुपये की जमानत राशि जमा कराया है।

इस मामले में सुनवाई का सामना कर रहे चार्टर्ड अकाउंटेंट अमित गोयल को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया था।

अदालत मध्य प्रदेश में तेसगोरा-बी रुद्रपुरी कोयला ब्लॉक को केएसएसपीएल को दिए जाने के मामले में अनियमितता बरतने से संबंधित मामले की सुनवाई कर रही थी।

और पढ़ें: कपिल मिश्रा को योगेंद्र यादव की सलाह, कहा रोज-रोज केजरीवाल पर आरोप लगाना बंद करें

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • कोयला आवंटन घोटाला मामले में सीबीआई ने पूर्व कोयला सचिव समेत अन्य 4 को सुनाई सजा
  • सजा सुनाये जाने के बाद एच.सी.गुप्ता, के.एस.क्रोफा और के.सी.सामरिया और पवन कुमार को मिली जमानत

Source : News Nation Bureau

cbi Coal block allocation case former coal secretary HC Gupta Coal Scam
      
Advertisment