मुख्यमंत्रियों की समिति नोटबंदी पर प्रधानमंत्री को देगी रिपोर्ट

एन चंद्रबाबु नायडु की अध्यक्षता वाली मुख्यमंत्रियों की समिति नोटबंदी पर अपनी अंतरिम रिपोर्ट मंगलवार को प्रधानमंत्री को सौंपेगी रिपोर्ट।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
मुख्यमंत्रियों की समिति नोटबंदी पर प्रधानमंत्री को देगी रिपोर्ट

एन चंद्रबाबु नायडु (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्रियों की समिति नोटबंदी पर अपनी अंतरिम रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपेगी। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबु नायडु की अध्यक्षता में गठित यह समिति मंगलवार को अपनी रिपोर्ट नई दिल्ली में प्रधानमंत्री को सौंपेगी।

Advertisment

डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए रोडमैप तैयार करने के लिए गठित इस रिपोर्ट को प्रधानमंत्री को सौंपी जाएगी। एन चंद्रबाबु नायडु के मुताबिक, 'यह अंतरिम रिपोर्ट है इसे पढ़ने और निर्णय लेने के बाद फाइनल रिपोर्ट भी जमा की जाएगी।'

उन्होंने कहा कि साइबर सिक्योरिटी डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ने की राह में एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। इसके अलावा उन्होने बताया कि, 'पिछले हफ्ते मेरी दावोस की यात्रा के दौरान मैंने कुछ कंपनियों से इस विषय पर बात की थी। अकेले मास्टर कार्ड के पास ही 23 पेटेंट्स हैं। जल्द ही हम फिंगरप्रिंट बेस्ड आधार इनेबल्ड पेयमेंट सिस्टम पेटेंट करेंगे। दुनिया में कहीं भी ऐसे सिस्टम का इस्तेमाल नहीं होता है।' 

और पढ़ें- नोटबंदी के बाद आय कर छूट की सीमा बढ़ा सकती है सरकार: SBI रिसर्च रिपोर्ट

एन चंद्रबाबु नायडु ने कहा है कि आंध्र प्रदेश डिजिटल ट्रांजैक्शन में देश का पहला अव्वल राज्य बन गया है। 'आंध्र प्रदेश में 41 प्रतिशत डिजिटल ट्रांजैक्शन होता है जो देश के सभी राज्यों में सबसे ज़्यादा है। हम इसे अगले महीने तक 50 प्रतिशत तक पहुंचाना चाहते हैं।'

केंद्र सरकार ने हाल ही में डिजिटल पेमेंट सिस्टम को बढ़ावा देने और पारदर्शी बनाने, वित्तीय समावेशन और इस दिशा में रोडमैप बनाने के लिए एन चंद्रबाबु नायडु की अध्यक्षता में 13 सदस्यीय मुख्यमंत्रियों की एक समिति बनाई थी।

नायडु के अलावा, उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान, सिक्किम के पवनकुमार चामलिंग, पुद्दुचरी के वी नारायणसामी, महाराष्ट्र के देवेंद्र फडवणीस , नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत समिति के सदस्य है।

और पढ़ें- नोटबंदी का असर- राज कुंद्रा ने छोड़ा Best Deals TV के सीईओ का पद!

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi demonetisation N Chandrababu Naidu
      
Advertisment