उत्तर प्रदेश में सीएम योगी का ऐलान भ्रष्ट अफसरों को जबरन वीआरएस दिया जाए

योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्ट अधिकारियों के लिए कड़ा संदेश देते हुए गुरुवार को कहा कि ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों की सरकार में कोई जगह नहीं

योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्ट अधिकारियों के लिए कड़ा संदेश देते हुए गुरुवार को कहा कि ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों की सरकार में कोई जगह नहीं

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश में सीएम योगी का ऐलान भ्रष्ट अफसरों को जबरन वीआरएस दिया जाए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्ट अधिकारियों के लिए कड़ा संदेश देते हुए गुरुवार को कहा कि ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों की सरकार में कोई जगह नहीं है. सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें जबरन स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दी जाए. योगी सचिवालय प्रशासन विभाग के कामकाज की समीक्षा कर रहे थे.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भ्रष्ट बाबुओं की सूची तैयार की जाए और सुझाव दिया कि उन्हें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए बाध्य किया जाए. मुख्यमंत्री ने ई-आफिस प्रणाली में तेजी लाने की आवश्यकता पर जोर दिया, अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रोन्नति, पदों को भरे जाने और कर्मचारियों के रिटायरमेंट जैसे मुद्दों पर उचित कार्रवाई की जाए.

Advertisment

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : बीएसएफ को मिली बड़ी सफलता, सीमा से जब्त की 5 किलो हेरोइन

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए, उनका प्रमोशन रोक दिया जाए और उन्हें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दे दी जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सचिवालय में जल्द ही बायोमीट्रिक सिस्टम शुरू किया जाएगा. भाषा अमृत शोभना शोभना 2006 2211 लखनऊ जसजस आवश्यक .लखनऊ प्रादे 110 योगी वीआरएस भ्रष्ट अफसरों को जबरन वीआरएस दिया जाए.

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने डिनर में भोजन के साथ दिया अगले 5 सालों का विजन

HIGHLIGHTS

  • CM योगी ने भ्रष्ट अधिकारियों पर ठोस कार्रवाई की मांग की
  • भ्रष्ट अफसरो की सूची तैयार करवाई जाए
  • ऐसे अफसरों को जबरदस्ती सेवानिवृत्त के लिए बाध्य किया जाए
CM Yogi Adityanath VRS Corrupt Officers Uttar Pradesh Government forcibly VRS to Corrupt Officers
      
Advertisment