/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/22/1-8-86.jpg)
सीएम योगी अयोध्या( Photo Credit : Twitter)
Ayodhya Ram Mandir : अब कुछ देर बाद प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू होगा. इस धार्मिक कार्यक्रम के लिए देश-दुनिया से मेहमान अयोध्या पहुंचे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के राम मंदिर परिसर पहुंच चुके हैं. आपको बता दें कि सीएम योगी कल से ही अयोध्या में हैं और उन्होंने कल देर शाम मंदिर की सुरक्षा और तैयारियों का जायजा लिया. सीएम योगी ने सीधे तौर पर इस कार्यक्रम के हर विभाग नजर रख रहे हैं. सीएम ने इससे पहले भी कई बार अयोध्या के दौर पर आज चुके हैं. बता दें कि जब सीएम परिसर में पहुंचें तो उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath greets people as he arrives at Shri Ram Janmabhoomi Temple in Ayodhya
Ayodhya Ram Temple Pran Pratishtha ceremony is taking place today.#RamMandirPranPrathisthapic.twitter.com/T1fzIvQe5j
— ANI (@ANI) January 22, 2024
कई हस्तियां पहुंची अयोध्या
इसके साथ ही कई हस्तियां भी अयोध्या पहुंच चुकी हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, अनुपम खैर, कैलाश खैर,जैकी श्रॉफ, रणवीर कपूर, आलिया भट्ट, चिरंजीवी, राम चरण, कैटरीन कैफ, विक्की कौशल और रोहित शेट्टी समेत कई दिग्गज पहुंच रहे हैं. वही बाबा राम देव भी मंदिर में पहुंच गए हैं.
Sachin Tendulkar heads to Ayodhya for Ram Lalla 'Pran Pratishtha' ceremony
Read @ANI Story | https://t.co/8jOickreeK#Ayodhya#RamTemple#LordRam#RamLalla#RamMandirPranPrathistha#PranPratishta#SachinTendulkarpic.twitter.com/aMMUlK4fgL
— ANI Digital (@ani_digital) January 22, 2024
कितने देर तक चलेगा कार्यक्रम
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा का पूरा कार्यक्रम दोपहर 1 बजे तक पूरा हो जाएगा. भी पूजा अनुष्ठान समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत संदेश देंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास आशीर्वाद देंगे.प्रधानमंत्री मोदी आज चार घंटे तक अयोध्या में रहेंगे.
Vicky, Katrina don traditional attires as they head to Ayodhya for Ram Mandir Pran Prathistha ceremony
Read @ANI Story | https://t.co/M7hvfiFspS#Ayodhya#RamTemple#LordRam#RamLalla#RamMandirPranPrathistha#PranPratishta#VickyKaushal#KatrinaKaifpic.twitter.com/rAVvOmsxWA
— ANI Digital (@ani_digital) January 22, 2024
Source : News Nation Bureau