योगी आदित्यनाथ इस बार यहां लेंगे सीएम पद की शपथ, बहुत ही भव्य होगा समारोह

चारों राज्यों में भाजपा ने सरकार बनाने की तैयारियां तेज कर दी हैं. दूसरी बार पूर्ण बहुमत से सत्ता में वापसी करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में लेंगे शपथ लेने का फैसला किया है.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
योगी आदित्यनाथ इस बार यहां लेंगे सीएम पद की शपथ. बहुत ही भब्य होगा समा

योगी आदित्यनाथ इस बार यहां लेंगे सीएम पद की शपथ. बहुत ही भब्य होगा समा( Photo Credit : News Nation)

चारों राज्यों में भाजपा ने सरकार बनाने की तैयारियां तेज कर दी हैं. दूसरी बार पूर्ण बहुमत से सत्ता में वापसी करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में लेंगे शपथ लेने का फैसला किया है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर मंदलवार को चार राज्यों में सरकार गठन को लेकर बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह ,जेपी बीएल संतोष मौजूद रहे. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में नई सरकार की शपथ ग्रहण समारोह होली के बाद होगा. भाजपा इस शपथ ग्रहण को विशाल और भब्य बनाने की योजना है. 

Advertisment

प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन मंत्री सुनील बंसल, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा आज रात दिल्ली पहुंचेंगे. इसके बाद बुधवार की सुबह राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दिल्ली आ जाएंगे. बताया जाता है कि इसके बाद योगी मंत्रिमंडल को लेकर वे बुधवार को दोपहर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, उतत्र पर्देश के प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान और संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ बैटक होगी. 

योगी पहले भी कर चुके है दिल्ली का दौरा
गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही दिल्ली में पीएम मोदी, अमित शाह समेत भाजपा के दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शपथ ग्रहण समारोह का न्योता देने गए थे. बताया जाता है कि होली के बाद 20-21 मार्च को योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक, योगी के नए मंत्रिमंडल में करीब 57 मंत्री शपथ ले सकते हैं, इनमें से 22-24 कैबिनेट मंत्री होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, 7-9 स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री हो सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

yogi meeting with pm modi cm yogi in delhi Yogi Adityanath cm yogi delhi visit yogi adityanath in delhi visit live yogi new government CM Yogi
      
Advertisment