सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में देखेंगे 'एक थी रानी ऐसी भी' फिल्म

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज फिल्म 'एक थी रानी ऐसी भी' दिखने जाएंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज फिल्म 'एक थी रानी ऐसी भी' दिखने जाएंगे।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में देखेंगे 'एक थी रानी ऐसी भी' फिल्म

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज फिल्म 'एक थी रानी ऐसी भी' दिखने जाएंगे। विजया राजे सिंधिया के जीवन पर बनी 'एक थी रानी ऐसी भी' में भाजपा सांसद और एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने विजया राजे की भूमिका निभाई है।

Advertisment

दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना के आलावा इस फिल्म में हेमा मालिनी में सचिन खेडेकर और राजेश शृंगारपुरे भी हैं। योगी आदित्यनाथ के आलावा मंत्रीमंडल के लोग भी लखनऊ के विभूति खंड इलाके में मौजूद मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने जाएंगे।

'एक थी रानी ऐसी भी' ग्वालियर की राजमाता विजया राजे सिंधिया पर लिखी किताब पर आधारित है। लेखिका मृदुला सिन्हा की इस किताब पर निर्देशक गुलबहार सिंह ने फिल्म बनाई है। इस फिल्म में विजय राजे सिंधिया का रोल हेमा मालिनी ने निभाया है और विनोद खन्ना उसके पति के रोल में है

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath Hema Malini vinod khanna
      
Advertisment