अखिलेश के तंज के बाद कर्नाटक दौरा बीच में छोड़ आज रात यूपी लौटेंगे योगी, तूफान प्रभावित क्षेत्र का करेंगे दौरा

आगर में आए आंधी-तूफान के कारण 64 लोगों की मौत हो चुकी है। योगी आदित्यनाथ घटना स्थल पर जाएंगे और वहां के हालात का जायजा लेंगे।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
अखिलेश के तंज के बाद कर्नाटक दौरा बीच में छोड़ आज रात यूपी लौटेंगे योगी, तूफान प्रभावित क्षेत्र का करेंगे दौरा

योगी आदित्यनाथ (फोटो- IANS)

उत्तर प्रदेश में आए तूफान और इससे हुए भारी नुकसान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक का चुनावी दौरा बीच में छोड़कर आज रात उत्तर प्रदेश लौट जाएंगे।

Advertisment

उत्तर प्रदेश के प्रिंसिपल सेक्रेटरी अविनाश अवस्थी ने कहा, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रात तक लौट आएंगे और कल सुबह तूफान प्रभावित इलाके का दौरा करेंगे और वहां के हालत का जायजा लेंगे।'

यूपी लौटने से पहले योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि योगी आंधी और बारिश से प्रभावित राज्य के क्षेत्रों की निगरानी की बजाए कर्नाटक में चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।

योगी ने कहा, 'सिद्धारमैया झूठ बोलने में बहुत सिद्धहस्त हैं। धूल भरी आंधी और भारी बारिश से प्रभावित इलाकों में चल रहे राहत कार्यों की मैं व्यक्तिगत रूप से मॉनिटरिंग कर रहा हूं। मैं कल ही प्रभावित इलाकों में जाऊंगा।'

यूपी में आए आंधी तूफान से मरने वालों लोगों के लिए सिद्धारमैया ने दुख जताते हुए कहा था कि योगी आदित्यनाथ के अपने प्रदेश में आपदा आई हुई है और वह यहां चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

वहीं समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, 'योगी को कर्नाटक का चुनाव प्रचार छोड़कर तुरंत यूपी वापस आना चाहिए था। जनता ने उन्हें यहां की समस्याओं के समाधान के लिए चुना है, न कि कर्नाटक में राजनीति के लिए। इन हालातों में भी अगर वो वापस नहीं आते हैं तो फिर हमेशा के लिए अपना मठ वहीं बना लें।'

इसे भी पढ़ेंः अखिलेश ने सीएम योगी पर कसा तंज, कहा- कर्नाटक में ही बना लें मठ

अखिलेश ने कहा, 'प्रदेश में आंधी-तूफान से 64 लोगों की मौत अत्यंत दुखद है। मैं हर प्रदेशवासी व अपने कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वो जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करने के लिए आगे आएं। हमारे प्रदेश के लिए संकट का समय है, हम सबको मिलकर खड़ा होना होगा।'

बता दें कि यूपी में आए आंधी-तूफान के कारण 64 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से ज्यादा लोग घायल हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • कर्नाटक दौरा बीच में छोड़ यूपी लौटेंगे योगी आदित्‍यनाथ
  • अखिलेश और सिद्धारमैया ने की थी यूपी सीएम की आलोचना

Source : News Nation Bureau

siddaramaiah Yogi Adityanath Akhilesh Yadav Karnataka Assembly Elections
      
Advertisment