मध्य प्रदेशः शिवराज सिंह चौहान ने कहा, गौरक्षा के लिए बनाया जाए अलग मंत्रालय

देश भर में गाय को लेकर राजनीति की जा रही है. गाय की सुरक्षा को लेकर देश भर में कथित तौर पर कई लोगों की हत्या भी हो चुकी है.

देश भर में गाय को लेकर राजनीति की जा रही है. गाय की सुरक्षा को लेकर देश भर में कथित तौर पर कई लोगों की हत्या भी हो चुकी है.

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
मध्य प्रदेशः शिवराज सिंह चौहान ने कहा, गौरक्षा के लिए बनाया जाए अलग मंत्रालय

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फोटो- ANI)

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खजुराहो में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गायों की सुरक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने गायों की सुरक्षा के लिए अलग मंत्रालय बनाने की बात कही। उन्होंने कहा, 'गायों की सुरक्षा के लिए बोर्ड तो है पर इसको पूरा मंत्रालय ही बना दें.' सभा को संबोधित करने पहुंचे शिवराज को वहां के नेताओं ने मुकुट पहना कर उनका स्वागत किया.

Advertisment

बता दें कि इन दिनों देश भर में गायों की सुरक्षा को लेकर काफी विवाद उठ खड़ा हुआ है. देश भर में गाय को लेकर राजनीति की जा रही है. गाय की सुरक्षा को लेकर देश भर में कथित तौर पर कई लोगों की हत्या भी हो चुकी है.

राज्य में विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कई नेता अपनी पार्टी की प्रचार प्रसार में जुट गई हैं. बीजेपी फिर से राज्य की सत्ता पर काबिज होना चाहती है. वहीं कांग्रेस की कोशिश है कि कुर्सी पर कब्जा जमाया जाए.

Source : News Nation Bureau

cow Shivraj Singh Chouhan Cow Protection
      
Advertisment