सप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, सीएम नीतीश को सलाहकर चुनने का हक, प्रशांत किशोर की नियुक्ति में कुछ भी गलत नहीं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार के तौर पर प्रशांत किशोर की नियुक्ति किये जाने में कुछ भी गलत नहीं है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार के तौर पर प्रशांत किशोर की नियुक्ति किये जाने में कुछ भी गलत नहीं है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
सप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, सीएम नीतीश को सलाहकर चुनने का हक, प्रशांत किशोर की नियुक्ति में कुछ भी गलत नहीं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार के तौर पर प्रशांत किशोर की नियुक्ति किये जाने में कुछ भी गलत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने पीके की सलाहाकर के तौर पर की गई नियुक्ति के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है।

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री किसी भी व्यक्ति को अपने सलाहकार के तौर पर नियुक्त कर सकते हैं। साथ ही उसे वेतन का भुगतान कर सकते हैं।

प्रशांत किशोर को बिहार के मुख्यमंत्री के सलाहकार के तौर पर की गई नियुक्ति के खिलाफ एक याचिका दायर की गई थी। याचिका में कहा गया था कि कि प्रशांत किशोर को एडवाइजर के साथ-साथ राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है। ऐसी नियुक्तियों पर जनता का पैसा इस्तामाल नहीं किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर एक ही रनवे पर आए एयर इंडिया और इंडिगो के विमान, बाल-बाल बचे यात्री

याचिका में ये भी कहा गया था कि अप्रत्यक्ष रूप से उस नियम के खिलाफ है जिसके अनुसार मंत्रिपरिषद 15 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकता। मुख्यमंत्री के पास पूरा तंत्र होता है, ऐसे में वो प्रशांत किशोर को इस तरह नहीं रख सकते।

चीफ जस्टिस जे एस खेहर की अध्यक्षता वाली बेंच ने मामले में दखल देने से मना कर दिया। चीफ जस्टिस ने कहा, 'मुख्यमंत्री को अगर किसी व्यक्ति में भरोसा है, तो कोर्ट इसमें दखल नहीं देगी। उन्हें अपना सलाहकार चुनने का पूरा अधिकार है।'

ये भी पढ़ें: गौ रक्षकों पर SC ने राज्यों से मांगा जवाब, नकवी ने कहा अपराधी को हिंदू-मुसलमान की नजरों से न देखें 

GL vs KKR: IPL में गंभीर के नाइट राइडर्स से आज भिड़ेगी रैना की टीम, जानिए क्या कहते हैं रिकॉर्ड, कौन है जीत का दावेदार

Source : News State Burau

Nitish Kumar Prashant Kishore
      
Advertisment