logo-image

बिहार के विकास और लोगों के हित में लिया फैसला, वक्त आने पर दूंगा सबका जवाब: नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनका निर्णय बिहार के विकास और बिहार के लोगों के हित के लिए लिया गया है।

Updated on: 27 Jul 2017, 02:50 PM

highlights

  • बिहार के विकास और बिहार के लोगों के हित के लिए लिया ये निर्णय
  • विपक्षी दलों की आलोचना पर नीतीश ने कहा कि समय आने पर सभी को जवाब दूंगा

 

नई दिल्ली:

बिहार में छठी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनका निर्णय बिहार के विकास और बिहार के लोगों के हित के लिए लिया गया है। उन्होंने विपक्षी दलों की ओर से हो रही आलोचना के विषय में कहा कि समय आने पर सभी को जवाब दूंगा।

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा, 'हम लोगों का यह निर्णय बिहार के विकास और यहां के लोगों के हित में लिया गया है। मेरा न्याय के साथ विकास का कार्यक्रम चलता रहेगा।'

वहीं पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, 'पीएम की शुभकामना के लिए धन्यवाद। बिहार में भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर कोई समझौता नहीं होगा। केंद्र के सहयोग से बिहार तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा।'

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने नीतीश द्वारा एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाने के फैसले का स्वागत करते हुए ट्विटर पर लिखा था कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी को बधाई। बिहार के विकास के लिए दोनो मिलकर काम करेंगे।

नीतीश पर राहुल गांधी का निशाना, बोले- सत्ता के लिए व्यक्ति कुछ भी कर जाता है

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा 'व्यक्तिगत स्वार्थ' के लिए धोखा देने के आरोप के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा, 'समय आने पर बढ़िया से जवाब दूंगा।'

उन्होंने कहा कि उनका 'कमिटमेंट' बिहार और बिहार के लोगों के प्रति है। जेडीयू अध्यक्ष ने कहा, 'मैं बिहार के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अब तक जैसे लोगों की सेवा करता आ रहा हूं, उसी तरह आगे भी खिदमत करता रहूंगा।

बता दें कि उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर महागठबंधन को धोखा देने और 'व्यक्तिगत स्वार्थ' के लिए भाजपा से हाथ मिलाने का आरोप लगाया था।

लालू ने नीतीश को कहा भस्मासुर, तेजस्वी को बताया पाक साफ, कहा- मैच फिक्स था

राहुल ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, 'हम जानते थे कि पिछले तीन-चार महीनों से क्या चल रहा था। भारतीय राजनीति के साथ यही समस्या है। सत्ता और राजनीतिक स्वार्थ के लिए वे किसी भी चीज के साथ समझौता कर सकते हैं।'

राहुल ने कहा कि भारतीय राजनीति में कोई नियम या विश्वसनीयता नहीं है।

बिहार: जेडीयू-बीजेपी गठबंधन की फिर बनी सरकार, नीतीश बने सीएम, सुशील मोदी डिप्टी सीएम