बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को ऊर्जा विभाग की उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि इस साल दिसंबर तक राज्य के सभी गांवों में बिजली पहुंचा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार के 98.8 प्रतिशत गांवों में अब तक बिजली पहुंचा दी गई है।
मुख्यमंत्री सचिवालय में ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में कुल 39,073 गांव हैं, जिसमें से 38,596 गांवों में बिजली पहुंचा दी गई है, अब मात्र 477 गांव ऐसे हैं जहां बिजली की सुविधा अब तक नहीं पहुंची है।
अंजनी कुमार सिंह ने काह कि मुख्यमंत्री ने इन बचे गांवों में दिसंबर तक बिजली पहुंचाने के निर्देश जारी किए हैं। मुख्य सचिव ने बताया कि 11 केवी और कम क्षमता वाले जर्जर तारों को जल्द बदलने का निर्देश ऊर्जा विभाग को दिया गया है।
कजरा एवं पीरपैंती में पूर्व प्रस्तावित थर्मल पावर स्टेशन के जगह अब सोलर पावर स्टेशन की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री ने शनिवार को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की भी उच्चस्तरीय समीक्षात्मक बैठक की।
इसे भी पढ़ेंः बिहार में 25 हजार के इनामी नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अंजनी कुमार ने बताया, 'ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफॉर्मर एवं विद्युत खंभों में शराबबंदी की सूचना अंकित किए जाने तथा उनमें उत्पाद और पुलिस विभाग के नियंत्रण कक्षों के टेलीफोन नंबर का उल्लेख करने का निर्देश दिए हैं। इससे लोग आसानी से गांवों अवैध शराब से संबंधित जानकारी पुलिस तक पहुंचा सकेंगे।'
प्रधान सचिव ने बताया कि राज्य में पिछले वर्ष अप्रैल महीने में शराबबंदी की गई थी। उस समय से अब तक अवैध शराब के धंधे चलाने वालों के खिलाफ 3,88,864 छापेमारी की गई तथा 68,579 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau