विपक्ष पर भड़के चंद्रबाबू नायडू, सर्वदलीय बैठक में शामिल न होने पर जताई नाराजगी

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में राज्य के कई अहम दल के शामिल न होने पर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने नाराजगी जाहिर की है।

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में राज्य के कई अहम दल के शामिल न होने पर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने नाराजगी जाहिर की है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
विपक्ष पर भड़के चंद्रबाबू नायडू, सर्वदलीय बैठक में शामिल न होने पर जताई नाराजगी

आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में राज्य के कई अहम दल के शामिल न होने पर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने नाराजगी जाहिर की है।

Advertisment

विपक्ष पर हमला बोलते हुए चंद्रबाबू नायडू ने कहा बीजेपी, 'वाईएसआरसीपी और जन सेना पार्टी ने कल की सर्वदलीय बैठक में हिस्सा नहीं लिया, इससे उनके असली रंगों का पता चलता है।'

उन्होंने आगे कहा, 'हम बीजेपी, वाईएसआरसीपी और जन सेना पार्टी को अगली बैठक के लिए फिर से बुलाएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो हमारे मंत्री जाकर उनको बुलाएंगे।'

विशेष राज्य की मांग को लेकर मंगलवार से मख्यमंत्री नायडू प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया, 'हम यह प्रदर्शन 6 मार्च तक करेंगे। इस दौरान मैं अपील करता हूं कि प्रदेश के हर नागरिक को काला कपड़ा फीता पहनना चाहिए, कर्मचारियों को एक घंटे अधिक काम करना चाहिए।'

आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश के लिए सत्ताधारी तेलगू देशम पार्टी विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रही है, जिसे देने को लेकर बीजेपी ने कोई ठोस आश्वसन नहीं दिया। जिसके बाद बीजेपी पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए टी़डीपी ने राष्ट्रीय जंतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से नाता तोड़ लिया है।

Andhra Pradesh Chandrababu Naidu
Advertisment