आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में राज्य के कई अहम दल के शामिल न होने पर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने नाराजगी जाहिर की है।
विपक्ष पर हमला बोलते हुए चंद्रबाबू नायडू ने कहा बीजेपी, 'वाईएसआरसीपी और जन सेना पार्टी ने कल की सर्वदलीय बैठक में हिस्सा नहीं लिया, इससे उनके असली रंगों का पता चलता है।'
We are going on constructive agitation. From today until 6th April, everybody in the state should wear black badge, work one extra hour and show their protest: #AndhraPradesh CM N Chandrababu Naidu in state assembly #SpecialCategoryStatuspic.twitter.com/I4kWqA1n8V
— ANI (@ANI) March 28, 2018
उन्होंने आगे कहा, 'हम बीजेपी, वाईएसआरसीपी और जन सेना पार्टी को अगली बैठक के लिए फिर से बुलाएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो हमारे मंत्री जाकर उनको बुलाएंगे।'
We will again call BJP, YSRCP & Jana Sena Party for the next meeting. If needed, our ministers will go and call them. If they don't attend the meeting they will be seen as traitors by people: Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu in state assembly pic.twitter.com/b6G8x1UwJh
— ANI (@ANI) March 28, 2018
विशेष राज्य की मांग को लेकर मंगलवार से मख्यमंत्री नायडू प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया, 'हम यह प्रदर्शन 6 मार्च तक करेंगे। इस दौरान मैं अपील करता हूं कि प्रदेश के हर नागरिक को काला कपड़ा फीता पहनना चाहिए, कर्मचारियों को एक घंटे अधिक काम करना चाहिए।'
आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश के लिए सत्ताधारी तेलगू देशम पार्टी विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रही है, जिसे देने को लेकर बीजेपी ने कोई ठोस आश्वसन नहीं दिया। जिसके बाद बीजेपी पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए टी़डीपी ने राष्ट्रीय जंतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से नाता तोड़ लिया है।