पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन समाप्त होने के बाद ही तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पीएम मोदी चायवाला बन जाते हैं और चुनाव के बाद राफेलवाला. ममता ने ये भी कहा है कि चाहे आरबीआई हो या सीबीआई सभी लोग क्यों मोदी को बॉय-बॉय कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं इस व्यक्ति (पीएम) के बारे में बातचीत करने में भी शर्मिंदगी महसूस करती हूं. कोलकाता हाई कोर्ट का वहां पर कोई मौजूद नहीं था. सारे इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए अदायगी हमारे द्वारा की गई. जमीन हमारी है, खंडपीठ हाई कोर्ट की है लेकिन वहीं से कोई मौजूद नहीं था. यह तो बिल्कुल वैसा ही है जैसे दूल्हा-दुल्हन वहां थी ही नहीं लेकिन बैंड पार्टी वहां मौजूद थी.'
West Bengal CM Mamata Banerjee: During the election, he (PM) becomes 'Chaiwalla' after the election he becomes 'Rafale walla'. pic.twitter.com/YE6lgutpD1
— ANI (@ANI) February 8, 2019
West Bengal CM Mamata Banerjee: He (PM) doesn't know India. He reached here only after Godhra & other conflicts. He is a master of Rafale. He is a master of demonetisation... He is a master of corruption. He is matter of arrogance. pic.twitter.com/u8rhVkPoKc
— ANI (@ANI) February 8, 2019
उन्होंने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा 'आरबीआई से लेकर सीबीआई तक क्यों सभी उन्हें (पीएम) बॉय-बॉय कर रहे हैं?' ममता ने कहा, 'वह भारत को नहीं जानते.वह गोधरा और अन्य विवादों के बाद यहां पहुंचे थे. वह राफेल के मास्टर हैं, वह नोटबंदी के मास्टर हैं. वह भ्रष्टाचार के मास्टर हैं. उन्हें बहुत घमंड है.'
West Bengal CM Mamata Banerjee: He (PM) doesn't know India. He reached here only after Godhra & other conflicts. He is a master of Rafale. He is a master of demonetisation... He is a master of corruption. He is matter of arrogance. pic.twitter.com/u8rhVkPoKc
— ANI (@ANI) February 8, 2019
ममता ने यह भी कहा, 'हम साथ काम कर रहे हैं इसीलिए वह डरे हुए हैं.मैं कभी नहीं घबराई, मैंने हमेशा बाहर निकलने के लिए लड़ाई की. मैंने हमेशा- मां, माटी और मानुष की इज्जत की. यह दुर्भाग्य है कि वह पैसे के दम की बदौलत प्रधानमंत्री बन गए.'
West Bengal CM Mamata Banerjee: He is afraid because we are working together. I was never scared, I have always fought my way out. I have always respected 'Ma-Maati-Maanush'. It is a misfortune that he has become the PM because of the power of money. pic.twitter.com/wO0qw0sklj
— ANI (@ANI) February 8, 2019
मुख्यमंत्री ममता ने कहा, 'यदि आप हमसे पंगा लोगे तो हम चंगा (मजबूत) होंगे.' जब ममता से सवाल किया गया कि आप कहती हैं कि मोदी बाबू झूठ बोल रहे हैं, इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैंने उन्हें मोदी बाबू नहीं कहा. मैंने उन्हें मैड-डी बाबू कहा था.'
West Bengal CM Mamata Banerjee when asked 'you said Modi babu is lying...': I did not call him Modi babu, I called him Mad-dy babu. pic.twitter.com/5gNxRA1fZE
— ANI (@ANI) February 8, 2019
West Bengal CM Mamata Banerjee: If you take 'panga' with us, I will become 'changa'. pic.twitter.com/5MmHI7x7lk
— ANI (@ANI) February 8, 2019
बता दें कि पीएम मोदी ने जलपाईगुड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग-31डी के फलाकाता-सलसलाबाड़ी खंड को चार लेन करने की योजना की आधारशिला रखी.
ये भी पढ़ें: गरीबों की मेहनत से जुटाई पाई-पाई को लूटने वालों के साथ ममता बनर्जी, पढ़ें PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने सीबीआई विवाद का जिक्र किया और ममता सरकार पर कटाक्ष किया. हमलावर तेवर अख्तियार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों की मेहनत को लूटने वालों के साथ ममता बनर्जी खड़ी हैं.
Source : News Nation Bureau