/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/30/20-794105995-pemakhandu_6.jpg)
पेमा खांडू (फाइल फोटो)
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू को उनकी ही पार्टी ने सस्पेंड कर दिया है। खांडू पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) के सदस्य हैं। इनके साथ छह अन्य विधायकों को को भी निलंबित कर दिया गया है।
पेमा खांडू 17 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश के सीएम बने थे। सीएम बनने के बाद वे देश के सबसे युवा सीएम थे। उनसे पहले अखिलेश यादव देश के सबसे युवा सीएम थे।
पेमा खांडू दिवंगत मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के बेटे हैं। खांडू के मुख्यमंत्री बनने से पहले नवाम तुकी वहां के मुख्यमंत्री थे।
इससे पहले राज्य में तब बड़ा सियासी संकट खड़ा हो गया था जब पेमा खांडू समेत कांग्रेस के 43 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है। सभी विधायक पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल में शामिल हो गए थे।
पीपीए को बीजेपी का समर्थन प्राप्त है। 60 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस के 44 विधायक हैं, जबकि 11 विधायक बीजेपी के हैं। इनके अलावा दो निर्दलीय विधायक भी हैं।
कांग्रेस में पहली बगावत नवंबर, 2015 में हुई थी। तभी से वहां राजनीतिक उथलपुथल का दौर जारी है। उस समय नबाम तुकी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार गिर गई थी और कालिको पुल की अगुवाई में नई सरकार बनी थी। इस सरकार को बीजेपी के 11 विधायकों ने समर्थन दिया था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस को फिर से सरकार बहाल करने का मौका दिया था।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us