मोदी सरकार ने बंद की सस्ती चीनी, केजरीवाल ने लिखी पीएम को चिट्ठी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लंबे वक्त बाद फिर एक चिट्ठी को लेकर चर्चाओं में आए हैं। उन्होंने राशन की दुकानों पर सस्ती चीनी की बिक्री बंद करने के फैसले पर मोदी सरकार को घेरा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लंबे वक्त बाद फिर एक चिट्ठी को लेकर चर्चाओं में आए हैं। उन्होंने राशन की दुकानों पर सस्ती चीनी की बिक्री बंद करने के फैसले पर मोदी सरकार को घेरा है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
मोदी सरकार ने बंद की सस्ती चीनी, केजरीवाल ने लिखी पीएम को चिट्ठी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लंबे वक्त बाद फिर एक चिट्ठी को लेकर चर्चाओं में आए हैं। उन्होंने राशन की दुकानों पर सस्ती चीनी की बिक्री बंद करने के फैसले पर मोदी सरकार को घेरा है। चिट्ठी में चीनी को फिर से सस्ता करके राशन दुकानों में बेचने की अपील की गई है।

Advertisment

दरअसल राशन की दुकानों में बिकने वाली सब्सिडी वाली चीनी से सरकार ने सब्सिडी खत्म कर दी है। इससे गरीबों को मिलने वाली सस्ती चीनी अब महंगे दामों में यानी बाजार के दामों में मिलेगी। इस पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक खत लिखा है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में गरीबों की सब्सिडी खत्म नहीं करने की अपील की है।

और पढें: केजरीवाल से उनके घर मिलने पहुंचे कपिल मिश्रा, पुलिस ने रोका तो धरने पर बैठे

बता दें कि देशभर की राशन की दुकानों पर मिलने वाले अनाज पर सब्सिडी केंद्र सरकार देती है। कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार ने राशन की दुकानों पर गरीबों को दी जाने वाली सब्सिडी को खत्म करने का फैसला लिया है।

आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने कहा कि यह फैसला पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। उन्होंने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा कि इन दिनों देश में बेरोजगारी बढ़ रही है, ऐसे में सब्सिडी खत्म करने से और गरीबों पर दोरही मार पड़ेगी।

और पढें: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छात्रों को आरक्षण देने के मामले में मनीष सिसोदिया से की बात

Source : News Nation Bureau

PM cm arvind kejriwal arvind kejriwal sugar subsidy on sugar
      
Advertisment