Advertisment

झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी का राज्य सरकार पर हमला, बोले- जेएमएम, कांग्रेस और राजद खास परिवार की पार्टियां

झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी का राज्य सरकार पर हमला, बोले- जेएमएम, कांग्रेस और राजद खास परिवार की पार्टियां

author-image
IANS
New Update
CM BABULAL

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य में चल रही झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल की सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने डाल्टनगंज के शिवाजी मैदान में बुधवार को पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ये तीनों पार्टियां खास परिवार की पार्टियां हैं और इन्हें सिर्फ वोट एवं नोट से मतलब है। जनकल्याण और विकास से इनका दूर-दूर तक नाता नहीं है।

मरांडी ने सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार देते हुए आरोप लगाया कि इस राज्य में लोगों को घर बनाने के लिए बालू उपलब्ध नहीं है, लेकिन बालू माफिया रात के अंधेरे में बड़े-बड़े ट्रकों से सारा बालू दूसरे प्रदेशों में बेच दे रहे हैं। राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आज बहू-बेटियों की इज्जत खतरे में है। अपराध की घटनाएं बेतहाशा बढ़ी हैं।

झारखंड में भाजपा विधायक दल के नेता मरांडी ने भाजपा कार्यकतार्ओं से कहा कि राज्य में आगामी महीनों में होनेवाले पंचायत एवं जिला परिषद के चुनाव हालांकि दलीय आधार पर नहीं हो रहे हैं, लेकिन पार्टी के नेताओं-कार्यकतार्ओं को इसकी पूरी तैयारी करनी होगी कि हर पंचायत और हर बूथ पर भाजपा की विचारधारा वाले और पार्टी द्वारा समर्थित उम्मीदवारों को जीत हासिल हो। उन्होंने कार्यकर्ताओं से राज्य में केंद्र की सहायता से चलायी जा रही योजनाओं पर निगरानी की अपील करते हुए कहा कि किसी भी योजना की गड़बड़ी की शिकायत अपने क्षेत्र के विधायक, एमपी, जिलाध्यक्ष से करें।

कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के सांसद विष्णु दयाल राम, चतरा के सांसद सुनील कुमार सिंह, पांकी के विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता, डालटनगंज के विधायक आलोक चौरसिया सहित कई नेता उपस्थित रहे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment