सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दिया बड़ा तोहफा, मुफ्त में मिलेगा 15GB डेटा

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के लिए बड़ा तोहफा दिया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
arvind kejriwal

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (ANI)

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के लिए बड़ा तोहफा दिया है. कैबिनेट की बैठक में फैसला हुआ था कि करीब 1,40,000 कैमरे लगाए जाएंगे. इनमें से हर विधानसभा में 2000 कैमरे लग रहे हैं. सीसीटीवी की वजह से क्राइम कम हो रहा है. दिल्ली में 11,000 हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे. वहीं, फ्री वाईफाई देने का काम शुरू हो चुका है. दिल्ली के लोगों को हर महीने 15 जीबी डेटा मुफ्त में दिया जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः अयोध्या मामले में नवंबर में आ सकता है फैसला, संविधान पीठ अब सप्ताह में 5 दिन करेगी सुनवाई

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार के फैसले से दिल्लीवाले काफी खुश हैं. 1,40,000 और कैमरा लगाए जाएंगे. 3 से 4 महीने में ये प्रोसेस शुरू हो जाएंगे. 2,80,000 टोटल कैमरा लगने हैं. दूसरा फैसला चुनावी घोषणा थी. पूरी दिल्ली में 11 हजार हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे. 4 हजार बस स्टॉप और 7000 विधानसभा में हर दिन 15 जीबी डेटा फ्री मिलेगा. पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर जरूरत पड़ने पर और हॉटस्पॉट लगाएंगे. 200 एमबीपीएस स्पीड होगा. 200 लोग एक हॉटस्पॉट इस्तेमाल करेंगे.

यह भी पढ़ेंः मोदी-शाह ने क्‍या कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाकर गलत किया?

उन्होंने आगे बताया कि जहां-जहां वाईफाई लगेंगे वहां काम करना शुरू हो जाएगा. जैसे-जैसे फैसले हो रहे हैं काम कर रहे हैं. इसके लिए 100 करोड़ बजट पास कर दिया गया है. वाईफाई 50 मीटर की रेंज में काम करेगा. पूरी दुनिया में ये पहली बार इस तरह का फैसला लिया गया है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

hotspots Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal Delhi bus stop
      
Advertisment