आर्थिक मंदी से उबरने के लिए केंद्र सरकार का सहयोग करेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल, जानें क्यों

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि आर्थिक सुस्ती राष्ट्र के लिए बेहद चिंता का विषय है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि आर्थिक सुस्ती राष्ट्र के लिए बेहद चिंता का विषय है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
आर्थिक मंदी से उबरने के लिए केंद्र सरकार का सहयोग करेंगे सीएम अरविंद केजरीवाल, जानें क्यों

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि आर्थिक सुस्ती राष्ट्र के लिए बेहद चिंता का विषय है और उन्होंने केंद्र से वादा किया कि उनकी सरकार इससे उबरने की प्रक्रिया में सहयोग करेगी. अंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली (एयूडी) के रोहिणी व धीरपुर गांव में दो नए परिसरों की नींव रखने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह निजी तौर पर रोजगार के नुकसान को लेकर बेहद चिंतित हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःइस शिक्षक ने पीएम मोदी का पूरा किया 'सपना', अपने पैसों से स्कूल में बनवाए ...

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, बीते कुछ दिनों से मीडिया में बात चली है. मेरा मानना है कि यह हम सभी के लिए बेहद चिंता का विषय है. कई क्षेत्र आर्थिक सुस्ती का सामना कर रहे हैं. मेरा मानना है कि केंद्र इस दिशा में ठोस कदम उठाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी को हालात सुधारने के लिए प्रयास करना होगा.

यह भी पढ़ेंः मालदीव ने पाकिस्तान को दिया झटका, कश्मीर को लेकर कहा- यह आंतरिक मामला है

मुख्यमंत्री ने कहा, केंद्र जो भी कदम उठाएगा, मैं भरोसा देता हूं कि दिल्ली सरकार उसका पूरी तरह से समर्थन करेगी. अपनी सरकार के कार्यो के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2015 से उच्च शिक्षा के लिए सीटों की संख्या 1.1 लाख से बढ़कर 1.5 लाख हो गई है. इस मौके पर मौजूद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार ने बीते पांच साल में सोलह नए कॉलेज खोले हैं.

Source : आईएएनएस

Narendra Modi cm arvind kejriwal delhi GDP Indian economy Nirmla Sitharaman
Advertisment