अरविंद केजरीवाल को आया मेल, बेटी को अगवा करने की दी धमकी, साइबर सेल ने शुरू की जांच

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी भरा ई-मेल आया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी भरा ई-मेल आया है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अरविंद केजरीवाल को आया मेल, बेटी को अगवा करने की दी धमकी, साइबर सेल ने शुरू की जांच

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी भरा ई-मेल आया है. सूत्रों के मुताबिक, सीएमओ को भेजे गए मेल में केजरीवाल की बेटी को अगवा करने की धमकी दी गई है. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल इस मामले की जांच कर रही है. धमकी भरा ईमेल सामने आने के बाद सीएम ऑफिस ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत की है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल की बेटी को सुरक्षा मुहैया की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आधिकारिक मेल आईडी पर एक अज्ञात शख्स का मेल आया था, जिसने कहा आप अपनी बेटी को बचा सकते हो तो बचा लो ,किडनेप कर लेंगे. बताया जा रहा है कि यह मेल 9 जनवरी को आया था. 

Advertisment

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी भरा मेल सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन में है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस साइबर सेल मेल भेजने वाले के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, केजरीवाल को तीन अलग-अलग मेल आई है. थोड़े -थोड़े अंतराल में मेल को भेजा गया है.

arvind kejriwal
      
Advertisment