सीएम अरविंद केजरीवाल ने सरकार की वेबसाइट की समीक्षा करने के दिए निर्देश

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री कैलाश गहलोत को निर्देश दिया कि वह इस बात की समीक्षा करें कि दिल्ली सरकार की वेबसाइट काम क्यों नहीं कर रही है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री कैलाश गहलोत को निर्देश दिया कि वह इस बात की समीक्षा करें कि दिल्ली सरकार की वेबसाइट काम क्यों नहीं कर रही है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
सीएम अरविंद केजरीवाल ने सरकार की वेबसाइट की समीक्षा करने के दिए निर्देश

सीएम अरविंद केजरीवाल (फोटो-IANS)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री कैलाश गहलोत को निर्देश दिया कि वह इस बात की समीक्षा करें कि दिल्ली सरकार की वेबसाइट काम क्यों नहीं कर रही है। केजरीवाल ने गहलोत से कहा कि संबंधित अधिकारियों की इस मुद्दे पर बैठक बुलाई जाए और 24 घंटे के भीतर एक अनुपालन रिपोर्ट सौंपी जाए।

Advertisment

केजरीवाल की तरफ से मंत्री को इस मामले पर निर्देश भेजे जाने के थोड़ी ही देर बाद वेबसाइट सामान्य तौर पर काम करने लगी। वेबसाइट चार दिनों से काम नहीं कर रही थी।

जनता की तरफ से शिकायतें आ रही थीं कि वेबसाइट पिछले कुछ महीनों से ठीक से काम नहीं कर रही।

जानकार सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री वेबसाइट के ठीक से काम न करने को लेकर नाराज थे और उन्होंने गहलोत को इस बात की चेतावनी तक दे डाली थी कि यदि समस्या दूर नहीं हुई तो यह विभाग उनसे छीन लिया जाएगा।

केजरीवाल ने गहलोत को यह निर्देश भी दिया कि आईटी सचिव को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए 'जो खुद बहानेबाजी कर किसी कनिष्ठ अधिकारी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते।' सचिव को 24 घंटे के भीतर एक लिखित जवाब देने के लिए कहा गया है।

और पढ़ेंः कांग्रेस का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा- 'साफ नियत' के साथ ही उद्योगपतियों ने किया बैंक साफ

Source : IANS

cm arvind kejriwal Delhi government Kailash Gahlot review government website
      
Advertisment