सीएम अखिलेश यादव ने रिक्शा चालक मनीराम की दीवाली बनाई खास
दीवाली तो सभी लोग मना रहे हैं। लेकिन रिक्शा चालक मनीराम अपनी इस साल की दीवाली को शायद कभी नहीं भूलेंगे। गुरुवार को पेटीएम के सीईओ विजय शेखर को मनीराम ने सीएम आवास पहुंचाया। इसके बाद सीएम अखिलेश यादव ने उन्हें नया रिक्शा, कुछ सौ रुपए के अलावा ई-रिक्शा और लोहिया आवास के तहत फ्लैट देने का भी वादा किया है।
ये भी पढ़े- ट्रैफिक जाम से परेशान, रिक्शे पर मुख्यमंत्री अखिलेश से मिलने पहुंचे पेटीएम सीईओ विजय शेखर
गुरुवार को पेटीएम के सीईओ विजय शेखरलखनऊ में जाम के चलते मुख्यमंत्री अखिलेश के एक कार्यक्रम में पहुंचने के लिए लेट हो रहे थे। रास्ते में ज्यादा जाम देखा तो वो गाड़ी से उतरे और कुछ दूर चलकर एक रिक्शे किया और बैठ गए। रिक्शा जब 5, कालीदास मार्ग पहुंचा तो उन्हें फटाफट एंट्री मिल गई। फिर क्या था रिक्शा चालक मनीराम सीधे सीएम अखिलेश यादव के पास पहुंच गया।
अखिलेश यादव ने रिक्शेवाले से आने की वजह पूछी तो उसने कहा- 'ई साहब लई के आएं है।' उन्होंने सीएम से बताया कि वो रात में रिक्शे पर ही सोते हैं और 40 रुपए दिन का किराया देकर रिक्शा चलाते हैं। फिर क्या था सीएम ने तुरंत वहां मौजूद सचिव से उसे नया रिक्शा दिलाने को कहा। मनीराम अनुसूचित जाति के हैं और रायबरेली के रहने वाले हैं।
A traffic jam forced Paytm CEO Vijay Shekhar Sharma to visit us in a cycle rickshaw. Lucknow Metro will help solve the traffic jams in city. pic.twitter.com/SDzZy0mjMX
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 27, 2016
Source : News Nation Bureau