Advertisment

अगले तीन घंटों में यूपी में तेज़ आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी, दिल्ली में छाये बादल

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह बादल छाए हुए हैं। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
अगले तीन घंटों में यूपी में तेज़ आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी, दिल्ली में छाये बादल

अगले तीन घंटों में यूपी में तेज़ आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी (IANS)

Advertisment

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में  तेज़ आंधी-तूफ़ान के साथ बारिश आने की आशंका है।

अगले तीन घंटों में गोंडा, बस्ती, फैजबाद, अम्बेडकर नगर आदि तेज आंधी-तूफान की चपेट में आ सकते हैं। 

वहीं राजधानी दिल्ली में भी बादल छाये हुए हैं। मौसम विभाग ने बारिश आने की संभावना जताई है। 

जून में  यूपी के अलग-अलग  इलाकों में आए आंधी-तूफान में 24 लोगों की जान चली गई थी वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

मौसम विभाग ने गोंडा, बस्ती , फैजबाद, अम्बेडकर नगर, सीतापुर लखीमपुर खेरी, अमरोहा मोरादाबाद , संभल और आस-पास के इलाकों में अंधी-तूफ़ान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।

राजधानी दिल्ली में  बादल छाए हुए हैं। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, 'आसमान में दिनभर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने के आसार हैं।'  दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री के दर्ज हुआ था। 

वहीं जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई नदियों का जल्दस्तार खतरे के निशान से आगे बढ़ गया है। भारी बारिश का असर अमरनाथ यात्रा पर भी पड़ रहा है।

जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश की वजह से इलाके की झेलम नदी का जलस्तर खतरे की निशान से ऊपर बढ़ गया है। पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से कश्मीर में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है।

और पढ़ें: साध्वी प्राची के बिगड़े बोल, राहुल गांधी को बताया 'भोंदू', सोनिया से की जल्द शादी कराने की अपील

Source : News Nation Bureau

rainfall Delhi Weather
Advertisment
Advertisment
Advertisment