आतंकी मसूद का करीबी जैश कमांडर याशिर त्राल एंकाउंटर में मारा गया

दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशन कमांडर मुफ्ती याशिर भी मारा गया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
आतंकी मसूद का करीबी जैश कमांडर याशिर त्राल एंकाउंटर में मारा गया

जम्मू-कश्मीर के त्राल में दो दिन पहले हुए एंकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशन कमांडर मुफ्ती याशिर मारा गया है। याशिर को मलूद अजहर का करीबी माना जाता है।

Advertisment

पुलवामा जिले में त्राल में सुरक्षा बलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था। सुरक्षा बलों को आतंकियों के होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

इस एनकाउंटर में जैश ए मोहम्मद के चार आतंकी ढेर हुए थे। जिनमें से संगठन का कमांडर मुफ्ती याशिर भी शामिल है। 

गुरुवार को जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद ने ट्विटर पर अपने ऑफिशल अकाउंट से इसकी जानकारी दी।

एंकाउंटर वाली जगह से सुरक्षा बलों ने हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया। इस एनकाउंटर में सेना के दो जवान भी शहीद हुए थे।

और पढ़ें: ड्राइवर के ईयरफोन ने ले ली 13 मासूमों की जान, कुशीनगर पहुंचे CM योगी

Source : News Nation Bureau

Tral Encounter jem commander mufti yashir jammu-kashmir
      
Advertisment