भड़काऊ वीडियो मामले में बीजेपी विधायक संगीत सोम को क्लीन चिट

स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) ने मुजफ्फनगर दंगों के मामले में बीजेपी के विधायक संगीत सिंह सोम को क्लीन चिट दी है। एसआईटी ने यह रिपोर्ट स्थानीय कोर्ट में दाखिल की है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
भड़काऊ वीडियो मामले में बीजेपी विधायक संगीत सोम को क्लीन चिट

बीजेपी विधायक संगीत सिंह सोम (फाइल फोटो)

स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) ने मुजफ्फनगर में हुए सांप्रदायिक दंगों के मामले में बीजेपी के विधायक संगीत सिंह सोम को क्लीन चिट दी है। एसआईटी ने यह रिपोर्ट स्थानीय कोर्ट में दाखिल की है। इसमें यह बताया गया है कि इस बात के कोई सबूत नहीं मिले हैं जिसमें यह साबित हो कि यह वीडियो संगीत सोम ने डाला था।

Advertisment

बता दें कि 2013 में फेसबुक पर एक वीडियो डाला गया था जिसके बाद मुजफ्फरनगर में साप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी। दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प में 62 लोगों की मौत हो गई थी। सोम पर यह आरोप है कि उन्होंने ही यह वीडियो फेसबुक पर डाला था।

एसआईटी के इंस्पेक्टर धर्मपाल त्यागी ने बताया कि ' हमने फेसबुक के हेडक्वार्टर को एक लेटर लिखकर संदीप सोम के अकाउंट की डिटेल मांगी थी। इस केस की क्लोजर रिपोर्ट इस हफ्ते के पहले ही सबमिट की जा सकती थी लेकिन हम फेसबुक के रिप्लाई का इंतजार कर रहे थे।

और पढ़ें: AAP नेता कुमार विश्वास ने भ्रष्टाचार पर केजरीवाल तो राष्ट्रवाद पर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया

जो कि हमारे लिए इस केस को सॉल्व करने में मददगार हो सकती थी। लेकिन फेसबुक हेडक्वार्टर से हमें डिटेल नहीं दी गई। क्लोजर रिपोर्ट को बिना सबूत के आधार पर फाइल किया गया है।'

प्राथमिक जांच में पाया गया है कि यह भड़काऊ वीडियो शिवम कुमार नाम के युवक ने यूट्यूब पर डाला था। इसके बाद कथित रूप से संगीत सोम के अकाउंट से शेयर किया गया था। इस केस में शहनवाज नाम के व्यक्ति का मर्डर अज्ञात लोगों ने किया था और इसकी मौत के बदले के रूप में दो युवकों सचिन और गौरव की हत्या का वीडियो वायरल किया गया था।

और पढ़ें: गोयल का आरोप, 'समाजवादी' नहीं थे सस्ते बल्ब तो अखिलेश ने रोक दिया वितरण

कथित तौर पर यह वीडियो मुजफ्फनगर के कवल गांव का बताया गया था। यह वीडियो 2 साल पहले ही पोस्ट किया गया था और यह भी चांस है कि यह भारत के बाहर फिल्माया गया है। 29 अगस्त 2013 को सिटी कोतवाली थाना में सोम और कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इस केस में 229 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई थी।

HIGHLIGHTS

  • सबूतों की कमी से मिली क्लीन चिट
  • दंगों में 62 लोगों की हुई थी मौत

Source : News Nation Bureau

inflammatory video Muzaffarnagar Riots Clean chit for Sangeet Som clean chit sangeet som Muzaffarnagar
      
Advertisment