रांची में मेन रोड पर एक दुकान हटाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। झड़प की सूचना के बाद पूरे मार्केट में दहशत का महौल हो गया। सभी दुकानदार दुकानें बंद करके चले गए।
शहर के मेनरोड पर स्थित हनुमान मंदिर के पास से दुकान हटाने को लेकर यह झड़प शुरू हुई थी। दो पक्षों में झड़प की सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। डेली मार्केट और रोस्पा टावर इलाका बंद हो गया।
पुलिसबल पर समुदाय के लोगों ने पत्थर फेकें इसके बाद डीआई ने भीड़ से बात की और शांति बनाए रखने की अपील की। मेन रोड के एकरा मस्जिद के आसपास अभी भी तनाव बना हुआ है। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से सुजाता की तरफ से मेनरोड की ओर जाने वाली सड़क पर लोगों को जाने से मना कर दिया है।
और पढ़ें: फारुख अब्दुल्ला ने भारत को चेताया, पाकिस्तान से बात करो वरना कश्मीर हाथ से निकल जाएगा
शहर के कैपिटोल हिल होटल के पास उपद्रवियों ने कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की है। स्थिति तनावपूर्ण है। प्रशासन ने अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है। हालांकि तनाव की खबर पूरे शहर में फैल चुकी है। लेकिन, कहीं से भी किसी अप्रिया घटना फिलहाल कोई खबर नहीं है। बिगड़ते महौल को देखते हुए कई स्कूलों ने अभिभावकों को मैसेज कर उनके बच्चों को घर ले जाने की बात की है।
ओडिशा के भद्रक में भी हुआ था तनाव
बीते 6 अप्रैल को भगवान राम सीता के लिए फेसबुक पर यहां एक अभद्र टिप्पणी की गई थी। विवाद के यहां भी दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई थी। उपद्रवियों ने कई दुकानों में आग लगा दी थी। स्थिति काबू करने के लिए पुलिस ने यहां कर्फ्यू लगाया था।
और पढ़ें: साक्षी धोनी ने शेयर की CSK की जर्सी में सेल्फी, गोयनका को दिया करारा जवाब
दरअसल एक बजरंग दल कार्यकर्ता ने फेसबुक पर भगवान राम की फोटो अपलोड की थी, इस फोटो पर कथित रूप से किसी दूसरे समुदाय के व्यक्ति ने अभद्र टिप्पणी कर दी थी। जिसकी वजह से लोग उग्र हो गए और दो पक्षों में तकरार हो गई।
और पढ़ें: भारत ने आतंकी कसाब पर भी चलाया 3 साल ट्रायल, पाक ने मात्र एक साल में निर्दोष जाधव को दी फांसी
Source : News Nation Bureau