बवाल के बाद की तस्वीरें (फोटोज ANI)
बीएचयू में छात्र नेता की गिरफ्तारी के बाद फिर से माहौल गरमा गया है। स्टूडेंट यूनियन के लीडर आशुतोष की गिरफ्तारी के बाद छात्र भड़क उठे और पुलिस के साथ उनकी हिंसक झड़प शुरू हो गई।
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को बिरला हॉस्टल के छात्रों ने समाजवादी छात्रसभा की बीएचयू ईकाई के नेता आशुतोष सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में यूनिवर्सिटी के सिंह द्वार पर प्रदर्शन किया। यहां पर छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया।
छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान सिंह द्वार को बंद कर पहले नारेबाजी की, इसके बाद 50 से ज्यादा गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी आगजनी की।
Varanasi: Clashes between Police and protesters after BHU student leader Ashutosh was arrested on charges of obstructing an IIT-BHU program pic.twitter.com/pIWomG2ToN
— ANI UP (@ANINewsUP) December 20, 2017
विरोध के हिंसक होने के बाद मौके पर 4 सीओ, 5 थानेदार के साथ पीएसी को तैनात किया गया।
और पढ़ें: बीएचयू के बाद पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में बेखौफ हुए मनचले, क्लासरूम में घुसकर छात्रा के कपडे फाड़े
छात्रों के इस हिंसक प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शन को रोकने की कोशिश नहीं की। वहीं छात्रों ने नकाब पहनकर राह चलते वाहनों पर पत्थरबाजी भी की।
स्कूल बस पर भी पत्थर फेंके गए। दिल्ली पब्लिक स्कूल की एक बस को छात्रों ने आग के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि अभी भी छात्रों का प्रदर्शन यूनिवर्सिटी के परिसर में जारी है।
और पढ़ें: BHU में इतिहास के पेपर में ट्रिपल तलाक, हलाला और अलाउद्दीन खिलजी पर प्रश्न
Source : News Nation Bureau