Advertisment

बंगाल : तृणमूल-भाजपा में हुईं झड़पों में 13 घायल, दफ्तरों पर हमला

भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बेलदा स्थित उनके पार्टी कार्यालय में ताला लगा दिया.

author-image
Ravindra Singh
New Update
बंगाल : तृणमूल-भाजपा में हुईं झड़पों में 13 घायल, दफ्तरों पर हमला

बीजेपी-टीएमसी-झड़प( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और पांव पसार रही भारतीय जनता पार्टी के बीच झड़पों में कम से कम 13 लोग घायल हो गए इस दौरान कई दुकानें, घर और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए पुलिस ने यह बात शनिवार को कही पश्चिमी मिदनापुर जिले से कई हिंसक घटनाओं की खबरें मिलीं. केशपुर में शुक्रवार रात भाजपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच भिड़त में 10 लोग घायल हो गए दोनों पार्टियों ने हिंसक घटनाओं के लिए एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ा और दोनों तरफ से दावा किया गया कि उनके कार्यकर्ताओं को पीटा गया है. 

चंद्रकोणा इलाके में दो जगह हुईं झड़पों में भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई से एक तृणमूल नेता सहित तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. तृणमूल के स्थानीय नेतृत्व ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले खड़गपुर उपचुनाव हारने के बाद भाजपा कार्यकर्ता हिंसा पर उतारू हो गए उधर, भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बेलदा स्थित उनके पार्टी कार्यालय में ताला लगा दिया.

मोहनपुर में भी पार्टी कार्यालय को लेकर हिंसक झड़पें होने की खबर है तृणमूल का दावा है कि उनके कार्यालय पर भाजपा ने जबरन कब्जा कर लिया मोहनपुर मिदनापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है, जहां से भाजपा राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष सांसद हैं.

Source : आईएएनएस

Clash between BJP and TMC BJP-TMC Clash West Bengal Politics
Advertisment
Advertisment
Advertisment