Advertisment

कठुआ गैंगरेप को लेकर प्रदर्शन के दौरान कश्मीर में छात्रों और सुरक्षा बलों की बीच झड़प

घाटी में प्रशासन द्वारा अधिकतर कॉलेज और स्कूल बंद कराए जाने के बावजूद जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शनिवार को छात्रों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
कठुआ गैंगरेप को लेकर प्रदर्शन के दौरान कश्मीर में छात्रों और सुरक्षा बलों की बीच झड़प

फाइल फोटो

Advertisment

घाटी में प्रशासन द्वारा अधिकतर कॉलेज और स्कूल बंद कराए जाने के बावजूद जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शनिवार को छात्रों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई।

कठुआ दुष्कर्म और हत्या पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे छात्र चादूरा और पनजान इलाकों में सुरक्षा बलों से भिड़ गए। पुलिस ने प्रदर्शन रोकने के लिए हस्तक्षेप किया। इसी दौरान एक लड़की प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए पथराव से घायल हो गई।

लड़की का उपचार कर रहे चिकित्सक ने कहा, 'गंभीर चोट होने के कारण उसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। उसकी हालत अब स्थिर है और वह खतरे से बाहर है।'

और पढ़ेंः तीन देशों की यात्रा के बाद स्वदेश लौटे पीएम नरेंद्र मोदी, सुषमा स्वराज ने किया स्वागत

प्रशासन ने सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच किसी भी तरह के टकराव से बचने के लिए कश्मीर घाटी के अधिकतर हिस्सों में उच्च माध्यमिक स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है।

जम्मू के हीरानगर इलाके में जनवरी माह में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और बाद में उसकी हत्या किए जाने के बाद से कश्मीर में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं।

और पढ़ेंः महाभियोग पर 25 साल बाद बदल गई कांग्रेस की भूमिका, कभी किया था विरोध, आज कर रही लीड

Source : News Nation Bureau

clash in jammu and kashmir jammu-kashmir
Advertisment
Advertisment
Advertisment