logo-image

CJI से लगा पी चिदंबरम को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार, हो सकते हैं गिरफ्तार

CJI से लगा पी चिदंबरम को झटका, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार, हो सकते हैं गिरफ्तार

Updated on: 21 Aug 2019, 04:16 PM

नई दिल्‍ली:

INX मीडिया मामले में CJI कोर्ट ने पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम को लगा झटका, कोर्ट ने बुधवार को चिदंबरम की अग्रिम याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. इसके पहले  सुप्रीम कोर्ट ने पी चिदंबरम को फिलहाल कोई राहत नहीं दी है. जस्टिस रमन्‍ना ने कहा, जब तक केस लिस्ट नहीं हो जाता, तब तक मामला नहीं सुना जा सकता. ऐसे में चिदंबरम के लिए परेशानियां अभी भी कम होती नहीं दिख रही है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि पी चिदंबरम पर फिलाहल कौन-कौन से मामलों में कौन-कौन से आरोप हैं? 

इसके पहले चिदंबरम की अग्रिम जमानत की अर्जी दिल्‍ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दी थी जिसके बाद से पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम का पता नहीं चल रहा है. सीबीआई और ईडी की टीमें उन्‍हें गिरफ्तार करने के लिए कई बार उनके आवास का चक्‍कर लगा चुकी हैं, लेकिन वो उनके हाथ नहीं आए. आलम यह है कि ईडी और सीबीआई की टीमें पी चिदंबरम के आवास पर डेरा जमाए बैठ गई हैं. आज यानी बुधवार सुबह ही साढ़े 10 बजे के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है.