logo-image

न्यायपालिका में रिक्तियां भरना पूरा समाधान नहीं, सही लोगों की जरूरत : प्रधान न्यायाधीश

न्यायमूर्ति गोगोई ने कहा, 'अधीनस्थ न्यायालयों में रिक्तियों को भरने के मामले को देखा जाएगा. हम इसे तीन-चार महीनों के अंदर करने का प्रयास कर रहे हैं.'

Updated on: 03 Oct 2018, 09:57 PM

नई दिल्ली:

प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई ने बुधवार को यहां कहा कि वह आने वाले महीनों में 2.6 करोड़ मामलों के निपटारे के लिए अधीनस्थ न्यायपालिकाओं में 5,000 रिक्तयों को भरने पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे. न्यायमूर्ति गोगोई को प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किए जाने पर उन्हें सम्मानित करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय बार एसोसिएशन(एससीबीए) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही.

न्यायमूर्ति गोगोई ने कहा, 'अधीनस्थ न्यायालयों में रिक्तियों को भरने के मामले को देखा जाएगा. हम इसे तीन-चार महीनों के अंदर करने का प्रयास कर रहे हैं.'

और पढ़ें- आवश्यक मामलों की तत्काल सुनवाई पर अस्थायी रोक, नयायमूर्ति गोगोई जल्द तय करेंगे नए मानक

उन्होंने कहा कि 'सिर्फ रिक्तियां भरने से समस्या का समाधान नहीं हो जाएगा, यह समाधान है, लेकिन समस्या का संपूर्ण समाधान नहीं है. समाधान सही लोगों के चुने जाने में है और यह तब होगा, जब पद अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखेगा.'

प्रधान न्यायाधीश ने कहा, 'आप न्यायाधीशों के सेवानिवृत्ति की उम्र को बढ़ा सकते हैं और जितना चाहे उनका वेतन बढ़ा सकते हैं. लेकिन इससे समस्या का समाधान तबतक नहीं होगा, जबतक संस्थान की प्रतिष्ठा नहीं बनी रहेगी.'