Advertisment

जज बीएच लोया की मौत के मामले की जांच वाली याचिका पर आज SC में सुनवाई

सीबीआई के स्पेशल जज रहे बीएच लोया की संदिग्ध मौत की निष्पक्ष जांच की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
जज बीएच लोया की मौत के मामले की जांच वाली याचिका पर आज SC में सुनवाई
Advertisment

सीबीआई के स्पेशल जज रहे बीएच लोया की संदिग्ध मौत की निष्पक्ष जांच की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी।

इससे पहले जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय पीठ इस केस से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी, लेकिन 16 जनवरी को पीठ ने अपने आदेश में इस मामले को उचित पीठ के समक्ष लगाने का आग्रह किया था।

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस एम सनतानागौदार की बेंच के सामने सुनवाई के लिए यह मामला सूचीबद्ध (लिस्टेड) है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने मामले को जस्टिस अरुण मिश्रा की बेंच को भी रेफर किया था।

बता दें कि शुक्रवार को चार जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि जस्टिस लोया केस का आवंटन ठीक ढंग से नहीं हो रहा है।

जब न्यायाधीशों से विशेष रूप से यह पूछा गया कि क्या वे सीबीआई के विशेष न्यायाधीश बृजगोपाल हरिकृष्ण लोया की मौत की जांच की मांग करने वाले मामले को लेकर नाराज हैं? जवाब में न्यायमूर्ति गोगोई ने 'हां' कहा।

न्यायाधीश लोया गैंगस्टर सोहराबुद्दीन शेख के उस मामले की सुनवाई कर रहे थे, जो उसे कथित रूप से फर्जी मुठभेड़ में मार गिराए जाने से संबंधित था। इस मामले के आरोपियों में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का भी नाम था।

न्यायाधीश लोया का कथित तौर पर हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया था। उनके परिजनों ने उनके निधन की परिस्थितियों पर सवाल उठाया था, और मामले की स्वतंत्र जांच कराए जाने की मांग की थी।

Source : IANS

judge loya Dipak Mishra
Advertisment
Advertisment
Advertisment