प्रधान न्यायाधीश बोबडे ने नागपुर में क्रिकेट खेला, 18 रन बनाए

मैच में प्रधान न्यायाधीश की विरोधी टीम ‘‘उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन-एकादश’’ को जीत मिली.

मैच में प्रधान न्यायाधीश की विरोधी टीम ‘‘उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन-एकादश’’ को जीत मिली.

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रधान न्यायाधीश बोबडे ने नागपुर में क्रिकेट खेला, 18 रन बनाए

जस्टिस शरद अरविंद बोबडे( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

नागपुर के दो दिवसीय दौरे पर आए भारत के प्रधान न्यायाधीश शरद बोबडे ने रविवार को न्यायपालिका के सदस्यों के साथ क्रिकेट खेला. उन्होंने ‘‘ऑल जज- एकादश’’ और ‘‘ उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन-एकादश’’ के बीच हुए दोस्ताना मैच में हिस्सा लिया. नागपुर के सिविल लाइन इलाके स्थित विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर हुए 15 ओवर के मैच में प्रधान न्यायाधीश बोबडे ने ‘ऑल जज- एकादश’ के लिए 18 रन बनाए जो मैच में किसी खिलाड़ी का सबसे अधिक व्यक्तिगत स्कोर था. हालांकि, मैच में प्रधान न्यायाधीश की विरोधी टीम ‘‘उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन-एकादश’’ को जीत मिली. 

Source : Bhasha

Supreme Court CJI Justice Sharad Arvind Bobde
Advertisment