New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/07/justice-bobde-25.jpg)
जस्टिस शरद अरविंद बोबडे( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
नागपुर के दो दिवसीय दौरे पर आए भारत के प्रधान न्यायाधीश शरद बोबडे ने रविवार को न्यायपालिका के सदस्यों के साथ क्रिकेट खेला. उन्होंने ‘‘ऑल जज- एकादश’’ और ‘‘ उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन-एकादश’’ के बीच हुए दोस्ताना मैच में हिस्सा लिया. नागपुर के सिविल लाइन इलाके स्थित विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर हुए 15 ओवर के मैच में प्रधान न्यायाधीश बोबडे ने ‘ऑल जज- एकादश’ के लिए 18 रन बनाए जो मैच में किसी खिलाड़ी का सबसे अधिक व्यक्तिगत स्कोर था. हालांकि, मैच में प्रधान न्यायाधीश की विरोधी टीम ‘‘उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन-एकादश’’ को जीत मिली.
Advertisment
Source : Bhasha
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us