नागरिकता (संशोधन) कानून नहीं है भारत के मुसलमानों के खिलाफ : गडकरी

गडकरी ने कांग्रेस पर ‘वोट बैंक की राजनीति’ के लिए ‘दुष्प्रचार’ करने का भी आरोप लगाया.

author-image
Ravindra Singh
New Update
Nitin Gadkari

नितिन गडकरी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम भारत के मुसलमानों के खिलाफ नहीं है. उन्होंने कहा कि नया कानून लाकर राजग सरकार मुसलमानों के साथ कोई नाइंसाफी नहीं कर रही है. गडकरी ने कांग्रेस पर ‘वोट बैंक की राजनीति’ के लिए ‘दुष्प्रचार’ करने का भी आरोप लगाया. वह यहां नये कानून के समर्थन में यहां निकाली गयी रैली को संबोधित कर रहे थे. इस कानून में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का प्रावधान है.

Advertisment

इस रैली का आयोजन एक स्थानीय संगठन ने किया जिसे भाजपा और राष्ट्रीय स्यवंसेवक संघ का समर्थन प्राप्त है. गडकरी ने कहा, ‘अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के धार्मिक अल्पसंख्यकों को इंसाफ देने के लिए सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय भारत के मुसलमानों के खिलाफ नहीं है. हम मुसलमानों को देश से बाहर भेजने की बात नहीं कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि सरकार की एकमात्र चिंता देश में रह रहे विदेशी घुसपैठियों की है. मंत्री ने कहा कि मुसलमानों को समझना चाहिए कि कांग्रेस उनके विकास में मदद नहीं कर सकती.

यह भी पढ़ें-'बेटी बचाओ कैंपेन' के साथ 2017 में खत्म हो गया था परिणीति चोपड़ा का करार

उन्होंने कहा, ‘उसने (कांग्रेस ने) आपके लिए क्या किया है? मैं देश के मुस्लिम समुदाय से साजिश को समझने का अनुरोध करता हूं. आपका विकास भाजपा ही कर सकती है न कि कांग्रेस.’ उन्होंने कहा, ‘आप साइकिल रिक्शा की सवारी करते थे, हमने आपको ई-रिक्शा दिया और आपको अपने पैरों पर खड़े होने में मदद दी. कांग्रेस आपको वोट मशीन समझती है ताकि वह उसके बाद शासन कर सके. इस दुष्प्रचार का शिकार न बनें.’ गडकरी ने कहा, ‘हम सभी एक हैं, हमारी धरोहर एक है. आप मस्जिद जाते हैं, हम विरोध नहीं करते. हम सभी साथ रहेंगे और डॉ. बाबासाहब अंबेडकर के संविधान के अनुसार काम करेंगे. यही बात तो हम कह रहे है, नया कुछ कहां कह रहे हैं.’

यह भी पढ़ें-रामलीला मैदान से PM मोदी का ऐलान- देश के मुसलमानों का CAA से कोई लेना-देना नहीं

Source : News Nation Bureau

Indian Muslim Citizenship amendment Law caa Nitin Gadkari
      
Advertisment