/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/19/protest-80.jpg)
CAA Protest( Photo Credit : ANI)
नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहा है. माकपा और भाकपा समेत सभी वामदल और मुस्लिम संगठन आज यानी गुरुवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कई हिस्सों में धारा 144 लगाई गई है. वहीं प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर सड़क और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है. जिसकी वजह से सफर करने वाले यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में भारी जाम लगे हुए हैं. दिल्ली में 16 फ्लाइट्स को डिले कर दिया गया है. वहीं इंडिगो ने 19 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है. एनएच-8 पर ट्रैफिक जाम के कारण 16 उड़ानों में देरी हुई है. इसके साथ ही इंडिगो के चालक दल के सदस्य ट्रैफिक जाम में फंस गए हैं जिसकी वजह से 19 उड़ानों रद्द कर दिया गया है.
Delhi: 16 flights have been delayed due to traffic jam at NH-8. IndiGo has cancelled 19 flights, after its crew members got stuck in traffic jam in the city and, also due to other issues. pic.twitter.com/37s6kkciKy
— ANI (@ANI) December 19, 2019
इधर, दिल्ली पुलिस ने हंगामा को देखते हुए कई मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया है. जिसमें राजीव चौक मेट्रो स्टेशन और जनपथ मेट्रो स्टेशन भी शामिल है. वहीं, भगवान दास रोड, धौलाकुआं समेत कुछ अन्य सड़कों को बंद किया गया है.
वहीं, दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाले महामाया फ्लाईओवर से नोएडा गेट तक करीब 3 किमी. लंबा जाम लग गया है. गुरुग्राम में 5 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है.
इसे भी पढ़ें:जानें कैसा है भारत का कार बाजार, किन कंपनियों को ग्राहक दे रहे हैं तवज्जो
दिल्ली में जो मेट्रो स्टेशन बंद हैं उनके नाम है- राजीव चौक, जनपथ, वसंत विहार, बाराखंभा रोड, मंडी हाउस, पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन,ITO, प्रगति मैदान, खान मार्केट, केंद्रीय सचिवालय, लालकिला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक, विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग, मुनेरका. मेट्रो स्टेशन बंद होने और सड़क पर जाम होने की वजह से लोगों को बेहद ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दिल्ली प्रशासन हालात को सामान्य बनाने के लिए पूरी कोशिश में लगी हुई है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो