/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/06/82-CISF.jpg)
दिल्ली में छाए धुंध और प्रदूषण ने दिल्ली वालों का जीना मुश्किल कर दिया है। प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। हालात को देखते हुए CISF की टीम अपने 7000 जवानों को प्रदूषण से बचाने के लिए मास्क देगी। CISF एयरपोर्ट, मेट्रो और दूसरे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर तैनात अपने जवानों को मास्क बांटेगी।
CISF to issue masks to 7000 personnel at Delhi doing protection duties at Airport, Metro & vital installations: CISF DG to ANI #DelhiSmog
— ANI (@ANI_news) November 6, 2016
CISF की मेडिकल टीम उन जवानों का भी विशेष ध्यान रखेगी जिन्हें सांस लेने में तकलीफ है।
CISF medical team to keep an eye on personnel having breathing troubles at places chocked with smog: CISF DG to ANI #DelhiSmog
— ANI (@ANI_news) November 6, 2016
दिल्ली में प्रदूषण के मद्देनज़र दिल्ली के मुख्यमंत्री ने रविवार को कैबिनेट की आपातकालीन बैठक बुलाई है। दिल्ली सरकार पंजाब-हरियाणा में खेतों में पुआल (खूंटी) जलाने को इस प्रदूषण की वजह मानती है तो वहीं पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल का कहना है कि किसानों को मशीनें दी गई लेकिन वह लापरवाही कर रहें हैं।
Source : News Nation Bureau