दिल्ली में छाए धुंध और प्रदूषण ने दिल्ली वालों का जीना मुश्किल कर दिया है। प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। हालात को देखते हुए CISF की टीम अपने 7000 जवानों को प्रदूषण से बचाने के लिए मास्क देगी। CISF एयरपोर्ट, मेट्रो और दूसरे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर तैनात अपने जवानों को मास्क बांटेगी।
CISF की मेडिकल टीम उन जवानों का भी विशेष ध्यान रखेगी जिन्हें सांस लेने में तकलीफ है।
दिल्ली में प्रदूषण के मद्देनज़र दिल्ली के मुख्यमंत्री ने रविवार को कैबिनेट की आपातकालीन बैठक बुलाई है। दिल्ली सरकार पंजाब-हरियाणा में खेतों में पुआल (खूंटी) जलाने को इस प्रदूषण की वजह मानती है तो वहीं पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल का कहना है कि किसानों को मशीनें दी गई लेकिन वह लापरवाही कर रहें हैं।
Source : News Nation Bureau