/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/04/73-CISF.jpg)
दिल्ली के आज़ादपुर मेट्रो स्टेशन पर फायरिंग (फाइल फोटो)
दिल्ली मेट्रो पर एक मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिल्ली के आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर सोमवार को कुछ युवकों के बीच मारपीट हो गई।
इस मारपीट के बाद मामला इतना बढ़ गया कि सीआईएसएफ अफसर को हवा में फायरिंग तक करनी पड़ी।
यह घटना दिल्ली के आजादपुर मेट्रो स्टेशन का है जब दो युवकों से मेट्रो स्टेशन पर मौजूद सुरक्षा अधिकारियों ने जुर्माना वसूलने की कोशिश की तो उसके बाद कई लोगों ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल और CISF के एएसआई पर हमला बोल दिया।
#WATCH CISF officer fires in the air to disperse a group of people who entered into a brawl at Azadpur metro station in Delhi;no one injured pic.twitter.com/A1aJZ1qE92
— ANI (@ANI) October 4, 2017
इसके बाद हालात को काबू करने के लिए सीआईएसएफ को गोली तक चलानी पड़ गई।
यह भी पढ़ें: B'day: 'बाहुबली' के 'कटप्पा' बन चुके हैं रजनीकांत और दीपिका पादुकोण के पिता, सत्यराज की ये बातें जानते हैं आप?
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau