दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने एक महिला यात्री को पकड़ा है। महिला के पास से करीब 4.78 करोड़ का एम्फैटेमिन ड्रग बरामद किया गया है। पकड़ी गई महिला दिल्ली से दोहा जाने की फिराक में थी। सीआईएसएफ के अधिकारी ने ये जानकारी दी है।
सीआईएसएफ ने गुरुवार को बताया कि 9 मार्च को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के चेक-इन क्षेत्र में तैनात सीआईएसएफ के खुफिया विभाग के कर्मचारियों ने एक महिला की संदिग्ध गतिविधियां देखीं। शक के आधार पर महिला को आगे की जांच के लिए ले जाया गया। एक्स-बीआईएस मशीन के माध्यम से उसके सामान की जांच करने पर सीआईएसएफ कर्मियों ने संदिग्ध पदार्थ की तस्वीरें देखीं।
एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद महिला के बैग का ड्रग डिटेक्शन किट से परीक्षण किया गया, जिसमें एम्फैटेमिन नामक ड्रग की उपस्थिति मिली। बाद में बैग की पूरी तरह से जांच करने पर 3 पर्स और 7 चूड़ियों के बक्से में छुपाए गए एम्फैटेमिन ड्रग के 20 पैकेट पाए गए। जानकारी के मुताबिक जब्त किए गए ड्रग का कुल वजन 2.39 किलोग्राम था। इसकी अनुमानित कीमत 4.78 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
महिला की पहचान सईदा आबिदा के रूप में की गई है, जो दिल्ली से दोहा की यात्रा करने वाली थी। बाद में इस पूरे मामले की जानकारी सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों और एनसीबी अधिकारियों को दी गई। फिलहाल महिला यात्री को बरामद ड्रग्स के साथ मामले में आगे की कार्रवाई के लिए एनसीबी अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS